विज्ञापन

पन्ना में बकरी चराने वाले को मिला 15.34 कैरेट का हीरा, इतनी हो सकती है कीमत; महीनेभर में पलटी किस्मत

आपको बता दें कि पन्ना जिले में एक व्यक्ति को 15.34 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये हो सकती है. यह व्यक्ति बकरी चराने का काम करता था और अब इस हीरे के मिलने से उसकी किस्मत बदल सकती है.

पन्ना में बकरी चराने वाले को मिला 15.34 कैरेट का हीरा, इतनी हो सकती है कीमत; महीनेभर में पलटी किस्मत
हीरे के साथ सतीश खटीक (फोटो- IANS)

Diamond in Panna: कहते हैं किस्मत कभी भी पलट सकती है... और जब पलटती है तो वह आपकी झोली हर वो चीज दे देती है, जिसका आपको तलाश होती है. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भी कुछ ऐसे ही किसी की किस्मत पलटते देर नहीं लगती है. इस जिले को हीरों का शहर कहा जाता है, इसीलिए यहां हीरों की खदानें हैं और कभी-कभार किसी की किस्मत में चमक जाती है. इसी तरह की पन्ना जिले के रानीगंज में रहने वाले एक शख्स के हाथ एक बेशकीमती हीरा लग गया.

रानीगंज के सतीश खटीक को हीरे से भरे इलाके में अपनी छोटी सी ज़मीन पर काम करते हुए 15.34 कैरेट का एक चमकता हुआ हीरा मिला. एक्सपर्ट्स ने पुष्टि की है कि हीरा अच्छी शेप और क्वालिटी का है और इसकी मार्केट वैल्यू ₹25 से ₹30 लाख के बीच होने का अनुमान है.

एक वैल्यूअर ने कहा कि हीरे की शेप अच्छी होने की वजह से इसकी वैल्यू और भी ज्यादा हो सकती है. सतीश खटीक ज्यादातर बकरियां चराकर और बेचकर अपना गुजारा करते हैं, अब शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं.

सतीश खटीक ने कहा कि मुझे कल हीरा मिला, जिसका वजन 15.34 कैरेट है. मैं इसे जल्द ही डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन ऑफिस में रखूंगा.

हीरे का मिलना हो सकता है किस्मत का टर्निंग प्वाइंट

उनकी यह खोज पन्ना के आम लोगों की उस अनोखी किस्मत को दिखाती है जो अक्सर उनके साथ होती है, यह जिला अपनी हीरे की खदानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. सतीश खटीक के लिए 15.34 कैरेट का यह रत्न शायद वह टर्निंग पॉइंट हो सकता है जो उनकी किस्मत बदल दे, और उन्हें और उनके परिवार को एक बकरी चराने वाले की मामूली आमदनी से कहीं ज़्यादा तरक्की का मौका दे.

ये भी पढ़ें- होटल में ठहरने वाले जोड़े सावधान! जली थी लाइट, हटा था पर्दा और खिड़की से बन गया कपल का आपत्तिजनक वीडियो

NMDC देखती है माइनिंग की गतिविधि

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) और लोकल अथॉरिटी यहां माइनिंग की गतिविधियों की देखरेख करते हैं, लेकिन लोगों को भी खोज के लिए छोटे प्लॉट लीज पर लेने की इजाजत है. ऐसे ही प्लॉट में लोकल लोगों को कभी-कभी बहुत कीमती रत्न मिलते हैं, जिससे रातों-रात उनकी जिदगी बदल जाती है.

पिछले महीने ही मिली थी लीज पर जमीन

उन्हें इस साल नवंबर में 6X6 मीटर का एरिया दिया गया था. हीरे की कीमत लगाने वालों के मुताबिक, पत्थर की क्लैरिटी और कट इसे मार्केट में बहुत पसंद करने लायक बनाते हैं. डिस्ट्रिक्ट डायमंड ऑफिस में जमा होने के बाद, इसे सरकारी निगरानी में नीलाम किया जाएगा, जिससे बिक्री में ट्रांसपेरेंसी पक्की होगी.

खटीक को रॉयल्टी और टैक्स काटने के बाद पैसे मिलेंगे. इस प्रक्रिया ने पन्ना में कई छोटे खनिकों और मजदूरों को वित्तीय स्थिरता प्रदान की है. इस खोज से रानीगंज में उत्साह फैल गया है और लोग जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पूरे गांव को बताया वक्फ की संपत्ति, बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन; दरगाह के पास का अतिक्रमण ढहाया

हीरा दिखा सकता है बेहतर भविष्य का रास्ता

एक ऐसे आदमी के लिए जिसने अपने परिवार का गुज़ारा करने के लिए सालों तक बकरियां चराई हैं, यह हीरा न सिर्फ दौलत दिखाता है बल्कि बेहतर भविष्य की उम्मीद भी दिखाता है. यह नई खोज पन्ना की कहानियों में और इजाफा करती है, जहां आम लोगों के हीरे से अमीर बनने की कहानियां रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने इस खोज की तारीफ की है और कहा है कि ऐसी खोजें पन्ना के डायमंड बेल्ट की क्षमता को दिखाती हैं, जहां सदियों से माइनिंग के बावजूद कीमती पत्थर मिलते रहते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close