विज्ञापन

पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?

युवक की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पिपरौदा निवासी हत्यारोपी भारती दोहरे को गिरफ्तार किया है. महिला का पति जब जेल में था तब उसका युवक से नाजायज संबंध था. महिला के मुताबिक पति के जेल से छूटने के बाद भी युवक जबरन संबंध बनाने की जिद करता था,इससे तंग आकर पति-पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और लाश जंगल में फेंक दिया.

पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?
Guna murder mystery case

Guna Murder Mystery: गुना जिले में एक अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस ने सफलता पाने का दावा किया है. रविवार को पुलिस ने बिलोनिया के जंगल में नग्नावस्था में एक युवक की लाश मिलने के बाद मामले की पड़ताल में जुटी थी. पुलिस ने मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद युवक की लाश को जंगल में फेंक दिया गया था.

बलात्कार पीड़िता ने अपने ही बाप पर लगा दिया घिनौना आरोप, असली मुजरिम की गिरफ्तारी पर खुला गंदे खेल का राज

युवक की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पिपरौदा निवासी हत्यारोपी भारती दोहरे को गिरफ्तार किया है. महिला का पति जब जेल में था तब उसका युवक से नाजायज संबंध था. महिला के मुताबिक पति के जेल से छूटने के बाद भी युवक जबरन संबंध बनाने की जिद करता था,इससे तंग आकर पति-पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और लाश जंगल में फेंक दिया.

पति के जेल से छूटने के बाद भी युवक महिला के घर जाना नहीं छोड़ा था

रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारोपी भारती दोहरे का पति जब जेल में था, तब मृतक आनंद जाटव के साथ उसका अवैध संबंध बन गया. जेल से छूटने के बाद भी युवक महिला के घर जाना नहीं छोड़ा. एक दिन जब नशे में धुत युवक महिला के घर पहुंचा और पति के सामने ही महिला से संबंध बनाने लगा, तो नाराज पति ने पत्नी के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया.

हत्या के बाद पति-पत्नी बिलोनिया के जंगल में फेंक आए मृतक की लाश

पुलिस के मुताबिक पति शिवराज ने युवक की हत्या करने से पहले उसे पहले खूब शराब पिलाया और फिर उसके कपड़े उतरवाए. नशे में चूर आनंद ने पति-पत्नी के सामने कपड़े उतारे, फिर पत्नी की शॉल से पति शिवराज ने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश को जंगल में ले जाकर फेंक दिया और फिर अपने घर वापस आ गए.

सड़क दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत, परिवार की मदद के लिए आए फरिश्ते, देकर गए 5 लाख का चेक

हत्यारोपी पति शिवराज दोहरे फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन कर रही है, जिसमें दोनों पति-पत्नी मृतक स्कूटी पर शव को ले जाते हुए कैद हुए हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

बिलोनिया के जंगल में नग्नावस्था में पड़ा मिला युवक आनंद का शव

दरअसल, बिलोनिया के जंगल में एक युवक की लाश नग्नावस्था में मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या की रात पति-पत्नी स्कूटी पर सवार होकर बिलोनिया के जंगल में गए थे. सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों की फोटो कंफर्म होते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी भारती पर दो और पति शिवराज पर 8 अपराधिक केस हैं दर्ज 

युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पत्नी भारती दोहरे से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल करते हुए हुए बताया कि मृतक आनंद जाटव उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाता था, जिसके चलते महिला के पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बता दें, पत्नी भारती पर 2 और पति शिवराज पर पहले से 8 आपराधिक केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें-Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close