विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

ठगों का हौसला तो देखिए, नगर निगम आयुक्त की फर्जी आईडी बनाकर अफसरों से मांग रहे हैं पैसे

Fraud: शातिर ठग ने ग्वालियर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर IAS संघ प्रिय की फर्जी फेसबुक ID बनाई. इसके बाद इस ठग ने निगम कर्मचारी और शहर के लोगों से रुपयों की मांग की.

ठगों का हौसला तो देखिए, नगर निगम आयुक्त की फर्जी आईडी बनाकर अफसरों से मांग रहे हैं पैसे
Dev Shrimali

Online Fraud  Case: इंटरनेट (Internet), नेट बैंकिंग (Net banking) , यूपीआई (UPI) और ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shoping) व सोशल मीडिया (Social Media) से एक तरह जहां जिंदगी आसान हुई है. वहीं, अब ठक भी लोगों को चूना लगाने के लिए इन तकनीकों का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से सामने आया है. यहां एक ठग ने एक आईएएस अफसर की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को चूना लगाना शुरू कर दिया है.

शातिर ठग ने ग्वालियर में पदस्थ IAS अफसर की फर्जी फेसबुक ID बना कर लोगों से रुपयों की मांग की. दरअसल, ठक ने पहले ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर IAS संघ प्रिय की फर्जी फेसबुक ID बनाई. इसके बाद इस ठग ने निगम कर्मचारी और शहर के लोगों से रुपयों की मांग की. इसके बाद निगम कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मामले की जानकारी लगते ही निगम कमिश्नर ने पुलिस से इसकी लिखित शिकायत करने के साथ ही ठग को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है.

कमिश्नर ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

इस मामले के सामने आने के बाद कमिश्नर संघ प्रिय ने निगम कर्मचारियों और शहर के आम लोगों से ऐसी फर्जी ID से बचने और अपने नाम पर किसी को भी पैसे नहीं देने की की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Goods Train Accident: चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा

ठग पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात

गौरतलब है कि इससे पहले भी दो पूर्व नगर निगम कमिश्नरों का व्हाट्सएप और फेसबुक हैक कर निगम कर्मचारियों से पैसे मांगने का मामला आया था. फिलहाल, कमिश्नर ने पूरे मामले की जानकारी ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव को भी दे दी है. शिकायत मिलने के बाद SSP के निर्देश पर पुलिस की IT सेल इस मामले को लेकर एक्टिव हो गई है. फिलहाल, ग्वालियर पुलिस ने इस अज्ञात ठग तक पहुंचने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- MP की स्कूलों में 10 वर्षों में घटी 21 लाख बच्चों की संख्या, प्राइवेट विद्यालयों का भी है बुराहाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close