विज्ञापन

Bhai Dooj पर सेंट्रल जेल पहुंची करीब 8 हजार बहनें, माथे पर किया तिलक, तो छलक ऊठी आंखें

Gwalior Central Jail : भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास रिश्ता होता है. शायद इसी रिश्ते की गहराई का ही असर था कि भाई दौज के मौके पर जब ग्वालियर सेंट्रल जेल करीब 8 हजार बहनें पहुंची तो भाईयों की आंखे आंसुओं से भीग उठीं. भावुक करने वाला पल था ये..

Bhai Dooj पर सेंट्रल जेल पहुंची करीब 8 हजार बहनें, माथे पर किया तिलक, तो छलक ऊठी आंखें

MP News In Hindi :  होली की दौज (भाईदूज) पर रविवार को ग्वालियर में बड़ी संख्या में सेंट्रल जेल पहुंची, बहनों ने अपने कैदी भाइयों को तिलक कर दौज मनाई. जेल प्रशासन ने बाहर से कोई भी मिठाई अंदर लाने की परमिशन नहीं दी थी है. ऐसे में यहां जेल में ही बने लड्डू से बहन और भाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया है. जेल में बंदी भाइयों को तिलक करने आई बहनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सेंट्रल जेल के अंदर खुले मैदान में बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उनसे मुलाकात की. सुबह करीब 9 बजे से बहनों का सेंट्रल जेल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.

दस हजार तक पहुंच सकता है आंकड़ा 

केंद्रीय जेल पहुंची बहन अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनके साथ बैठके उनका हाल-चाल भी जाना. दोपहर 12 बजे तक करीब 4 हजार बहनें अपने कैदी भाइयों को तिलक कर चुकी हैं. शाम 4:00 तक 8 से 10 हजार बहने पहुंचकर अपने भाइयों के साथ भाई दूज मनाएंगी.

बहन-भाई दोनों के आंसू छलक आए

जेल में बंद भाइयों के माथे पर तिलक करते वक्त बहन-भाई दोनों के आंसू छलक आए. जेल में भाईदूज पर मिलने आने वाली महिलाओं को अपने साथ खानपान का सामान लाने जाने पर प्रतिबंधित किया गया था. जेल में सुबह से ही हजारों बहनों पहुंच कर अपने भाई को तिलक कर भाई भाई-बहन के इस त्योहार को मनाया है. इस दौरान जेल में पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा.

ये भी पढ़ें- सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की बोगी से अलग होकर एक किमी दूर निकला इंजन, तो दहशत में आए गए यात्री

तीन स्थानों पर चेकिंग व्यवस्था 

भाइयों से मिलने आई बहनें जेल में किसी प्रकार की सामग्री अंदर नहीं ले जा सके इसके लिए तीन स्थानों पर चेकिंग व्यवस्था लगाई है. जेल में महिलाओं को प्रवेश देने से पहले उनके मोबाइल और पर्स बाहर जमा करवाए गए. भाई से मिलकर आई बहने काफी भावुक नजर आयी उनका कहना था कि घर पर मिलकर बातें करते तब की बात ही, और होती लेकिन संतोष हैं आज यहां अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसे देख सकी. बोलते हुए कई बहनो के तो आंखों मे आंसू छलछला उठे. 

ये भी पढ़ें- Mauganj हिंसा में शहीद ASI का शव पहुंचा सतना, तीन बेटों के सिर से उठा पिता का साया, गांव में उमड़ी भीड़

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close