विज्ञापन

Rewa News: रीवा में हैवानियत की सारी हदें पार, बुजुर्ग को मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा

Rewa News: युवकों ने मोटरसाइकिल से बुजुर्ग का पीछा किया, साइकिल रुकवाई और फिर उनके दोनों हाथ मफलर से बांध दिए. इसके बाद मफलर को मोटरसाइकिल से बांधकर तीन से चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. इस दौरान लक्ष्मण प्रजापति बुरी तरह घायल हो गए. उनके शरीर के कई हिस्से सड़क पर घिसने से लहूलुहान हो गए.

Rewa News: रीवा में हैवानियत की सारी हदें पार, बुजुर्ग को मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा

Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ दबंग युवकों ने बेवजह 60 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मण प्रजापति के साथ ऐसी हैवानियत की, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. मेला देखकर घर लौट रहे बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए बेरहमी से प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उन्होंने युवकों की बात नहीं मानी.  यह जानकारी पीड़ित की बहू सोनू प्रजापति ने दी.

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण प्रजापति साइकिल से सिमरिया मेला देखकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में पड़रई मोड़ के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे. उन्होंने बुजुर्ग को आवाज देकर साइकिल रोकने को कहा, लेकिन लक्ष्मण प्रजापति ने उनकी बात अनसुनी कर दी और आगे बढ़ गए. बस यही बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे अपनी शान में गुस्ताखी मानते हुए बुजुर्ग पर जमकर कहर बरपाया.

मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा

आरोप है कि युवकों ने मोटरसाइकिल से बुजुर्ग का पीछा किया, साइकिल रुकवाई और फिर उनके दोनों हाथ मफलर से बांध दिए. इसके बाद मफलर को मोटरसाइकिल से बांधकर तीन से चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. इस दौरान लक्ष्मण प्रजापति बुरी तरह घायल हो गए. उनके शरीर के कई हिस्से सड़क पर घिसने से लहूलुहान हो गए.

 सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

इस अमानवीय घटना को रास्ते से गुजर रहे कई लोगों ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गांव में आक्रोश फैल चुका था. गुस्साए ग्रामीणों ने दबंगों की इस हरकत के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस की काफी मशक्कत और समझाइश के बाद जाम खुल पाया.

जिंदगी और मौत से जूझ रहे लक्ष्मण प्रजापति

घायल बुजुर्ग को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. दरअसल, उनकी हाथ की हड्डी बाहर तक दिखाई दे रही है और पूरे शरीर पर गहरे घाव और खरोंच हैं. लक्ष्मण प्रजापति इस वक्त भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Clay Mine Collapses: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी खदान धसने से 2 बच्ची समेत 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. लक्ष्मण प्रजापति केवल एक युवक को पहचानते हैं, बाकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें- रोते-बिलखते स्कूली छात्र पहुंचे थाने, प्रिंसिपल पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, मंत्री जवाड़े ने लिया एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close