
Donkey Protest in Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले में राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgawati University) प्रशासन के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एक गधे को साथ लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें परिसर के अंदर जाने से रोक दिया. लेकिन, प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट पर ही गधे को च्यवनप्राश खिलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
लगाए गए ये आरोप
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति की नियुक्ति में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं. उनका कहना है कि एक अयोग्य व्यक्ति को कुलपति पद पर नियुक्त कर दिया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करेगी.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आरोपों को नकारा
NSUI के आरोपों के सामने आने के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने एनएसयूआई के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. प्रबंधन का कहना है कि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आती है और पूरी प्रक्रिया योग्यता के आधार पर होती है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदर्शन को एक राजनीतिक स्टंट करार दिया और एनएसयूआई के आरोपों को निराधार बताया.
ये भी पढ़ें :- Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं वर्षगांठ पर पीड़ितों ने निकाली विरोध रैली, की न्याय की मांग
क्यों लेकर पहुंचे गधा
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. गधे को प्रदर्शन का प्रतीक बनाते हुए एनएसयूआई ने यह संदेश देने की कोशिश की गई कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को समझने में विफल रहा है. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने जबलपुर के साथ-साथ राज्यभर में चर्चा का विषय बना दिया है.
ये भी पढ़ें :- ईमेल पर धमकी- ताज महल को सुबह 9 बजे बम से उड़ा देंगे, पता चला दो घंटे बाद तो ये हुआ