विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2024

ईमेल पर धमकी- ताज महल को सुबह 9 बजे बम से उड़ा देंगे, पता चला दो घंटे बाद तो ये हुआ

मंगलवार को यूनेस्को की विश्व विरासत में शामिल आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हद ये है कि इस मेल में जिक्र किया गया था कि सुबह 9 बजे बम फट जाएगा लेकिन इस ईमेल को ही सुबह 11 बजे पढ़ा गया. क्योंकि ये मेल पर्यटन विभाग को भेजा गया था और विभाग का दफ्तर सुबह 11 बजे खुलता है.

ईमेल पर धमकी- ताज महल को सुबह 9 बजे बम से उड़ा देंगे, पता चला दो घंटे बाद तो ये हुआ

Taj Mahal Bomb Scare: मंगलवार को यूनेस्को की विश्व विरासत में शामिल आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हद ये है कि इस मेल में जिक्र किया गया था कि सुबह 9 बजे बम फट जाएगा लेकिन इस ईमेल को ही सुबह 11 बजे पढ़ा गया. क्योंकि ये मेल पर्यटन विभाग (Tourism Department) को भेजा गया था और विभाग का दफ्तर सुबह 11 बजे खुलता है. बहरहाल आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद चप्पे-चप्पे की जांच की गई है. सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वालों का भी पता लगाने में जुट गई हैं. इस बीच लोग इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि यदि ये धमकी सच हो जाती तो फिर क्या होता क्योंकि बम  के फटने के लिए जिस समय की बात की गई थी उसके दो घंटे बाद तो इसका पता ही चला. 

> दरअसल आगरा में मंगलवार सुबह पर्यटन विभाग का दफ्तर सुबह 11 बजे खुला. तब विभाग आधिकारिक ई मेल पर सुबह 7.53 मिनट का मेल दिखा. इस ईमेल में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ताजमहल में बम लगा होने की जानकारी मिलने के बाद परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्मारक में सर्च किया. चप्पे-चप्पे में जांच करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई. इस दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखा गया कि ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों को कोई तकलीफ न हो या फिर उनमें भय न फैले. जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. इस दस्ते ने ताजमहल गेट, दशहरा घाट और दूसरे अहम स्थानों की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हालांकि एहतियातन ताजमहल के रास्तों पर बने बैरियर पर इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है.  
बता दें कि पिछले कुछ समय से स्कूल, ट्रेनों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसमें से अधिकांश धमकियां फर्जी पाई गई हैं. लेकिन ताजमहल विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और उसे धमकी देने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि आखिर ये बम की धमकियों का सिलसिला कब खत्म होगा?  
ये भी पढ़ें: बहादुरी को सलाम: युवक ने सियार से भिड़कर बचाई 6 साल के मासूम की जान, ...हो रही तारीफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close