MP News in Hindi : झांसी-ग्वालियर (Jhansi-Gwalior) ट्रैक पर चलती ट्रेन से चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब चोरों ने एक NRI कपल को निशाना बनाया है. श्रीधाम एक्सप्रेस (Shridham Express) की AC कोच A1 में सफर कर रहे इस कपल के बैग से करीब 25 लाख रुपये के गहने, अमेरिकी डॉलर (US Dollars) और नकद चोरी होने की घटना सामने आई है. ये घटना ग्वालियर (Gwalior) और दतिया (Datia) के बीच हुई बताई जा रही है. कपल को चोरी की जानकारी ग्वालियर स्टेशन पार करने के बाद मिली. NRI कपल ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Nizamuddin Railway Station) पहुंचने के बाद GRP (Government Railway Police) थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला ग्वालियर GRP को सौंप दिया गया है.
कैसे हुई घटना ?
बताया गया कि कपल एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम से दिल्ली लौट रहा था. GRP के अनुसार चोरी में करीब 25 लाख रुपये के गहने, 80 अमेरिकी डॉलर और लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी होने की बात सामने आई है.
पुलिस ने जताया शक
GRP अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ये काम उन पेशेवर चोरों का हो सकता है जो AC कोच में रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करते हैं और सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाते हैं. ये चोर चोरी करने के बाद अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें :
• Indian Railways : यात्रियों के लिए खतरा ! ट्रेन में इस तरह होती थी लाखों की चोरी
• Indian Railways : अगर ट्रेन में खो जाए सामान तो कैसे मिलेगा ?
पहले भी हुई है चोरी की वारदातें
बता दें कि पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी महाकौशल एक्सप्रेस में महिला यात्री से चोरी की घटना हुई थी, जिसके बाद RPF और GRP अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी. GRP अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर, डबरा और दतिया के आसपास के सभी संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर भी जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें :
• यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है आदमी
• Indian Railway: जान लें तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय...ये है रेलवे का नियम