Steel Plant Accident Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के पास भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में (Steel Plant Accident) में शुक्रवार को बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया. डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट में कई मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, “हमें बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में धमाके की दुखद खबर मिली है. इस भयानक हादसे में कई फैक्ट्री मजदूरों की मौत की खबर है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और दुखी परिवारों को यह बहुत बड़ा दुख सहने की ताकत दे."
बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में ब्लास्ट की दुखद सूचना प्राप्त हुई.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 22, 2026
इस भीषण हादसे में 6 फैक्ट्री कर्मियों के निधन की जानकारी मिली है.
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दें.…
घटना की हाई-लेवल जांच की जाए : भूपेश बघेल
पूर्व सीएम बघेल ने आगे लिखा कि हम सरकार और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि घायलों को सही इलाज दिया जाए. हम यह भी मांग करते हैं कि मरने वालों के परिवारों को सही मुआवजा दिया जाए, घटना की हाई-लेवल जांच की जाए और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हालांकि विष्णु देव साई की छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक किसी भी पीड़ित के लिए कोई एक्स-ग्रेसिया अनाउंस नहीं किया है.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम विष्णु देव साय ने लिखा है कि "बलौदा बाजार के बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट की घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. इस हादसे में 6 श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि 5 घायलों को बिलासपुर उच्च स्तरीय इलाज हेतु भेजा गया है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदना। इस दुख की घड़ी में उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और हादसे के कारणों की तथ्यपरक जांच के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. ॐ शान्ति"
Chhattisgarh: बलौदा बाजार के स्टील प्लांट में ब्लास्ट से 7 मजदूरों की मौत, कई झुलसे
कैसे हुआ हादसा?
स्टील प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे के आसपास कुछ मजदूर नियमित सफाई कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक भट्ठे में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद भट्ठे से गर्म कोयला बाहर आ गया, जिसकी चपेट में सफाई कर रहे मजदूर आ गए. गर्म कोयले और तेज तापमान के कारण मजदूर बुरी तरह झुलस गए. हादसा इतना भयावह था कि पांच मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रत्यक्षदर्शियों व प्लांट कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि सुबह के समय भट्ठे के आसपास संयंत्र के मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे, तभी जोरदार विस्फोट हुआ. धमाके के बाद गर्म कोयला और राख मजदूरों पर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और धुआं आसमान में फैल गया. घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस से मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें : Cricket Betting Case: सट्टा किंग दीप सिन्हा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई; घर के सदस्य फरार, सर्च अभियान जारी
यह भी पढ़ें : Basant Panchami: बाबा महाकाल की नगरी में बंसत पंचमी; सांदीपनि आश्रम में स्लेट पूजन से विद्यारंभ
यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कब व कैसे करें सरस्वती माता की पूजा; शुभ मुहूर्त से भोग तक सबकुछ जानिए
यह भी पढ़ें : WEF 2026: दावोस में NVIDIA के साथ AI साझेदारी पर CM मोहन यादव की बात, कहा- किसान हाेंगे सशक्त