National Institutional Ranking Framework 2024: शिक्षा मंत्रालय भारत शासन की नेशनल इंस्टीट्युशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) एनआईआरएफ (NIRF) की इंडियन रैंकिंग 2024 की घोषणा हाल ही में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निजी विश्वविद्यालयों (Private University of MP) में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (Rabindranath Tagore University) एक मात्र विश्वविद्यालय है, जिसने लगातार छठवें वर्ष देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में अपना स्थान बनाया है. इस वर्ष यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने 151-200 रैंक बैंड और इंजीनियरिंग रैंकिंग में 201-300 रैंक बैंड में स्थान हासिल किया है. रैंकिंग का निर्धारण विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर किया जाता है. जिसमें टीचिंग, लर्निंग व रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इनक्लूसीविटी और परसेप्शन शामिल है.
Rabindranath Tagore University stands tall as a leader among private universities of Madhya Pradesh for six consecutive years in the esteemed NIRF rankings. A testament to our unwavering commitment to excellence, this accolade fills us with immense pride.#RNTU #PrideOfRNTU pic.twitter.com/YmdDUnmK42
— Rabindranath Tagore University (@RNTUnivBhopal) August 14, 2024
कुलाधिपति ने दी बधाई
एनआईआरएफ की रैंकिंग पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा शीर्ष संस्थानों में लगातार छठवें वर्ष शामिल हुआ है. यह प्रदेश के लिये भी एक बड़ी उपलब्धि है.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ के पैरामीटर्स में अच्छे अंक हासिल हुए हैं. इस वर्ष हमने विश्वविद्यालय की रैंकिंग में 151-200 रैंक बैंड और इंजीनियरिंग रैंकिंग में 201-300 रैंक बैंड में स्थान हासिल किया है. अब हमारा उद्देश्य है कि आगामीे वर्षों में विश्वविद्यालय देश के टॉप 100 संस्थानों में अपनी जगह बनाए. आईक्यूएसी के निदेशक नितिन वत्स ने कहा कि इस सफलता के लिये सभी छात्र, शिक्षक और पूरी टीम बधाई की हकदार है. कौशल विकास, ई-लर्निंग, उद्यमिता, कला एवं संस्कृति, स्पोर्ट्स, शोध और नवाचार पर हमारा विशेष फोकस है.
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking 2024: लगातार 6वीं बार IIT Madras बना टॉप संस्थान, AIIMS भोपाल की बड़ी छलांग, ये है रैंक
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking 2024: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, देश भर में मिला 39वां स्थान
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: जबलपुर के अंतिम जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का खास इंटरव्यू, आंदोलन की सुनिए कहानी
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान- MP के विवि, कॉलेज व स्कूलों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, ऐसी है तैयारी