विज्ञापन

पांढुर्णा में रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार, उल्टी-दस्त के साथ बेहोश

पांढुर्णा के सौसर में साईखेड़ा गांव में 9 बच्चे रतनजोत के बीज खाने से बीमार हो गए. सभी बच्चों को उल्टी-दस्त और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सौसर सिविल अस्पताल ले गए.

पांढुर्णा में रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार, उल्टी-दस्त के साथ बेहोश

Pandhurna Hindi News: पांढुर्णा के सौसर में साईखेड़ा गांव में रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार हो गए. इन सभी बच्चों को सौसर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार, बच्चों ने खेलते समय घर के पीछे लगे रतनजोत के पेड़ से गलती से बीज खा लिए थे. बच्चों के परिजन वर्षा धुर्वे ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी. सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.

सौसर सिविल अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है. बीज खाने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस हुए. घबराए परिजन उन्हें तुरंत सौसर सिविल अस्पताल ले गए, जहां समय पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया.

कम मात्रा में खाए थे बीज

डॉक्टरों का कहना है कि रतनजोत के बीज काफी जहरीले होते हैं. हालांकि, गनीमत रही कि बच्चों ने कम मात्रा में बीज का सेवन किया था, जिससे उनकी हालत गंभीर नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों से बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- संत से संसद तक, 12 साल की उम्र में छोड़ा घर; राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले डॉ वेदांती का निधन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close