Places to visit in New Year 2025: अगर आप न्यू ईयर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास बजट कम है तो निराश ना हो, क्योंकि आप मात्र 35 रुपये में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी खजुराहो में घूम सकते हैं. यहां 35 रुपये में 8 से अधिक वर्ल्ड हेरिटेज मंदिर घूम सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप खजुराहो के पास पन्ना नेशनल पार्क भी जा सकते हैं. बता दें कि यहां लगभग 80 से ज्यादा टाइगर हैं. साथ ही ये टाइगर पर्यटकों को रोजाना देखने को मिल जाता है.
35 रुपये में घूम सकते हैं 8 से अधिक विश्व धरोहर मंदिर
खजुराहो में आप खूबसूरत वातावरण और एतिहासिक स्थलों का आनंद अपने परिवार के साथ ले सकते हैं. दरअसल, खजुराहो नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. खजुराहो में आप मात्र 35 रुपये में 8 से अधिक विश्व धरोहर मंदिर में घूम सकते हैं. इसमें कंदारिया महादेव मंदिर से लेकर वराह मंदिर तक शामिल हैं.
ऑनलाइन टिकट कर सकते हैं बुक
टिकट बुक गाइड पप्पू शर्मा के मुताबिक, खजुराहो के पश्चिम मंदिर में दो मेन गेट हैं. एक एंट्री गेट है, जहां से टिकट ऑनलाइन बुक होती है. फिलहाल ऑफलाइन टिकट बुक होना बंद हो गई है. यहां सिर्फ़ ऑनलाइन टिकट की सुविधा है. अगर आप खुद से टिकट बुक करते हैं तो 35 रुपये में एक टिकट बुक होती है. वहीं टिकट काउंटर से 40 रुपये की टिकट बुक होती थी. ई-टिकट बुक करने के लिए क्यूं आर कोड की सुविधा दी गई है.
इन मंदिरों का कर सकते हैं दर्शन
खजुराहो में आपको चंदेल कालीन मंदिर घूम सकते हैं. दरअसल, विश्व धरोहर मंदिरों के होते हैं दर्शन सबसे पहले विश्व धरोहर कंदारिया महादेव मंदिर के दर्शन होते हैं. साथ ही जगदम्बी मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, पार्वती मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, प्रतापेश्वर मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और वराह मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.बता दें कि इस मंदिर को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित किए हुए है. साथ ही ये सभी मंदिर यूनेस्को की धरोहर हैं. सबसे पहले यहां आपको एंट्री के साथ तालाब मिलेगा. यहां से आगे आप पैदल भी जा सकते हैं या ई-रिक्शा से भी मेन गेट तक जा सकते हैं. मंदिरों के मेन गेट तक जाने के लिए 5 रुपये की टिकट लेकर ई-रिक्शा से पहुंच सकते हैं.
सूर्य मंदिर गाइड पप्पू शर्मा बताते हैं कि यहां आपको सूर्य भगवान को समर्पित चित्रगुप्त मंदिर भी देखने को मिलेगा. खजुराहो में केवल यही एक ऐसा मंदिर जो सूर्य भगवान को समर्पित है. इसके अलावा यहां भूख लगने पर खाने पीने का कैफे भी देखने को मिल जाता है. साथ ही यहां विशाल पार्क भी है, जहां आप ठंड के मौसम में धूप ले सकते हैं.
ये भी पढ़े: MP में धान उत्पादक किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का