
Mandla Farmers: मंडला में किसानों (Farmers) ने नई पहल की है. यहां के 10 किसानों ने परंपरागत खेती (Traditional Farming) से हटकर नई खेती (Modern Farming) की शुरुआत की है. इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा मिल रहा है. उन्हें देखकर अब दूसरे किसान भी ऐसी खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. यह इनोवेशन चिया सीड (Chia Seeds) की खेती को लेकर सामने आया है. किसानों को आत्मा योजना (ATMA Yojana) के अंतर्गत काफी मदद भी मिल रही है.
5 से 6 क्विंटल चिया सीड का कर सकते हैं उत्पादन
मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के तिंदुआ बम्हनी में आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों ने इस बार नया प्रयोग किया है. इससे किसानों को कम लागत में अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है. यह नवाचार का प्रयोग चिया सीड्स पर किया गया है, जहां 10 किसानों ने अपनी 10 एकड़ जमीन पर चिया सीड की फसल लगाकर एक नया प्रयोग किया. अब यह फसल लहलहा रही है. बताया गया कि एक एकड़ खेत में किसान 5 से 6 क्विंटल चिया सीड उत्पादन कर सकते हैं.
मंडी बाजार में है अच्छी कीमत
चिया सीड की मंडी बाजार में कीमत अन्य फसलों की अपेक्षा काफी अच्छी है. यदि किसान इसकी अच्छी पैदावार कर लें तो एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक एकड़ में खेती करके करीब 90 हजार रुपए तक किसान इस फसल से कमा सकते हैं. करीब चार महीने बाद इस फसल से खेत भी खाली हो जाता है. इसके बाद किसान दूसरी फसल इस खेत में लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Gwalior: Amit Shah ने फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल, कार्यकर्ताओं को दिया 29 सीटें जीतने का टारगेट
तिलहनी फसल है चिया सीड
कृषि विभाग के आत्मा परियोजना उपसंचालक आरडी जाटव ने बताया कि चिया सीड एक तिलहनी फसल है जिसकी खेती ज्यादा नहीं होती है, लेकिन चिया सीड सेहत के लिए खजाने से कम नहीं है. यह छोटा बीज किसानों को बड़े मुनाफे की गारंटी देता है. ये किसानों के जीवन में बदलाव के साथ उन्हें एक सफल कृषक भी बना सकता है. पैदावार कम होने के कारण इसकी बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल रही है.
ये भी पढ़ें :- 'कांग्रेस को सनातन का अपमान किए बिना चैन नहीं आता', खजुराहो में बोले शाह- हर बूथ पर खिलेगा कमल