
Kisan Bachao Rally Congress: बुधवार 20 अगस्त को कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली. कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा कलेक्टर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन जब कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया. कुत्ते के गले में ज्ञापन बांध दिया गया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर ने ज्ञापन बंधे कुत्ते को ऊपर उठाया. इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता मौजूद रहे.
गूंगी बहरी सरकार को जागना होगा।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) August 20, 2025
आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस किसानों के हित में शांतिपूर्ण आंदोलन कर ज्ञापन सौंपने की कोशिश की मगर कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रुप से ज्ञापन देना पड़ा!
📍छिंदवाड़ा
.
.
.@INCIndia @INCMP @RahulGandhi pic.twitter.com/XTqFlzS1eI
गूंगी बहरी सरकार को जागना होगा : उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "गूंगी बहरी सरकार को जागना होगा. आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस किसानों के हित में शांतिपूर्ण आंदोलन कर ज्ञापन सौंपने की कोशिश की मगर कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रुप से ज्ञापन देना पड़ा."
उमंग ने कहा कि "इस महाआंदोलन में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा. यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक ललकार है- किसानों की ललकार, जो कह रही है कि "अब हम चुप नहीं बैठेंगे!" सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ अब हर गली-कूचे में आवाज़ गूंजेगी. खेतों में पसीना बहाने वालों को अब और धोखा नहीं दिया जा सकता. यह ऐतिहासिक भागीदारी स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल चुकी है. अब कोई झूठ, कोई प्रपंच नहीं चलेगा. जनता जाग चुकी है और जब जनता सड़कों पर उतरती है, तो सिंहासन हिल जाते हैं.अबकी बार अन्याय का अंत तय है."
PCC चीफ ने क्या कहा?
जीतू पटवारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में खाद की कमी बनी हुई है और भाजपा के नेता कह रहे हैं कि खाद की कमी नहीं है. अगर ऐसा है तो फिर किसान लाइन में क्यों लगे हैं. पुलिस उन पर डंडे क्यों चला रही है. जीतू पटवारी ने नारा दिया 'खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो'.
इससे पहले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर बड़ा आरोप लगाए हुए कहा कि 2013 में जबलपुर में भी वोट चोरी किया गया था. इसके खिलाफ सांसद विवेक तनखा जी कोर्ट गए थे. हम छिंदवाड़ा का चुनाव हारे नहीं थे यहां का चुनाव भी लूटा गया था.
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से परेशान; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची शिकायतें, MP में FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं