विज्ञापन

चाची का अपमान नहीं सह सका भतीजा, बहस के बाद कुल्हाड़ी से कर दिया कत्ल

Satna : करीब एक महीने पहले आरोपी ने मृतका की बेटी और अपनी चचेरी बहन को एक थप्पड़ मारा था. मामूली विवाद में हुए इस थप्पड़ के बाद चाची ने सार्वजनिक रूप से गालियां दीं और अक्सर देखकर अपमानित करती थीं.

चाची का अपमान नहीं सह सका भतीजा, बहस के बाद कुल्हाड़ी से कर दिया कत्ल
फाइल फोटो ( प्रतीकात्मक)

MP Crime News : सतना (Satna) के कोठी थाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रमपुरा अहिरान टोला में 36 साल की महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपमान का बदला लेने के लिए रिश्ते की चाची का कत्ल किया. हत्या के बाद आरोपी घर से भाग गया लेकिन 12 घंटे बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम सुनील यादव (26) पिता संतोष यादव है. सुनील के खिलाफ धारा 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को कोठी पुलिस को घर के आंगन में महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान सुनैना यादव, पति संजय यादव के रूप में की. जांच में मृतका के परिजनों ने जेठ संतोष यादव के बेटे सुनील यादव पर हत्या का संदेह जताया. इसी आधार पर पुलिस ने पड़ोस के घर में तलाशी ली. आरोपी के घर में न होने पर शक गहरा गया. पुलिस ने जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसमें आरोपी ने हत्या कबूल कर ली और हत्या का कारण भी स्पष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

क्या थी हत्या की वजह ?

कोठी थाना की SHO श्वेता मौर्य ने बताया कि करीब एक महीने पहले आरोपी ने मृतका की बेटी और अपनी चचेरी बहन को एक थप्पड़ मारा था. मामूली विवाद में हुए इस थप्पड़ के बाद चाची ने सार्वजनिक रूप से गालियां दीं और अक्सर देखकर अपमानित करती थीं. इसी अपमान का बदला लेने के लिए भतीजा मौके की तलाश में था. बीते 2 नवंबर को जब मृतका का पति काम पर गया हुआ था और दोनों बच्चे भी घर पर नहीं थे.... तो आरोपी ने मौका पाकर घर में घुसकर बहस शुरू कर दी. इसी दौरान मौके पर पड़ी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पहला वार दीवार पर लगा लेकिन दूसरे वार में उसने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close