
Negligence In PTR : मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक देखने को मिली है. लेकिन सवाल ये कि ऐसी लापरवाही क्यों की जा रही हैं. बता दें, एक बाघ की मौत पूर्व में ऐसी ही लापरवाही के चलते हो गई थी. दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था में फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हाल ही में, भ्रमण पर आए पर्यटकों ने बाघों के कोर क्षेत्र के अंदर एक आवारा कुत्ते को घूमते हुए देखा, जिसका वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और अधिकारियों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है.
बाघों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम!
यह घटना पीटीआर की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है, जहां वन्यजीवों, विशेषकर बाघों की सुरक्षा सर्वोपरि है. एक आवारा कुत्ते का बाघों के क्षेत्र में प्रवेश न केवल वन्यजीव नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह बाघों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा करता है. आवारा कुत्ते विभिन्न प्रकार के रोग और परजीवी ले जा सकते हैं, जो बाघों में आसानी से फैल सकते हैं, और उनकी जान को खतरा हो सकता है. आवारा कुत्ता रिजर्व के अंदर कैसे प्रवेश कर गया. सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई?
वन्यजीव विशेषज्ञों ने व्यक्त की चिंता
वन्यजीव विशेषज्ञों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि बाघ जैसे संवेदनशील वन्यजीवों को बाहरी संक्रमणों से बचाना अत्यंत आवश्यक है. इस प्रकार की लापरवाही से पीटीआर में बाघों के संरक्षण के प्रयासों को झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- Negligence: इलाज में लापरवाही से गर्भ में हो गई बच्चे की मौत, परिजनों ने सवाल उठाया तो डाक्टर ने उठा लिया चप्पल
क्यों नहीं ले रहे सबक?
जानकारों की मानों तो पूर्व में एक कुत्ते से फैलने वाले संक्रमण से एक बाघ की मौत भी हो चुकी है, जिसको लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा बाकायदा पन्ना टाइगर रिजर्व के आसपास भ्रमण करने वाले आवारा कुत्तों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण भी किया गया था, लेकिन इस प्रकार से पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर आवारा कुत्ते का घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि पूर्व में भी इस तरह की की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
हालांकि, इस मामले पर NDTV ने PTR के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया. जैसे ही PTR की तरफ से कोई अधिकारिक बयान आता है, तो अपडेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND-PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द