NEET Controversy: नीट परीक्षा (NEET Exam) को लेकर पूरे देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री और परीक्षा एजेंसी के डायरेक्टर से तत्काल इस्तीफा देने की मांग को लेकर बालाघाट में छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने पुनः परीक्षा कराने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और परीक्षा एजेंसी के डायरेक्टर का पुतला दहन किया.
शिक्षा मंत्री और परीक्षा एजेंसी के डायरेक्टर से इस्तीफा की मांग
छात्रों ने काली पुतली चौक पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का पुतला दहन कर जमकर विरोध जताया है. हालांकि छात्रों द्वारा विरोध प्रर्दशन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस का बल तैनात किया गया.
पहले भी हो चुकी है गड़बड़ी
प्रदर्शन के दौरान भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी और छात्रों ने कहा कि इसके पहले भी व्यामप और पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ चुकी है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में लगातार इस तरह की गड़बड़ी हो रही है. जिसका ये नतीजा हो रहा है कि मेहनत करने के बाद भी अपेक्षत सफलता न मिलने पर प्रशिक्षार्थी अनावश्यक रुप से तनाव में आ रहे हैं और वो आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.
छात्रों ने कहा कि इसके बावजूद गड़बड़ियों में सुधार करने के बजाय सरकार निजी एजेंसियों पर गंभीर जिम्मेदारियां सौंप रही है और ये एजेंसिया ईमानदारी पूर्वक परीक्षा कराने के बजाय गड़बड़ी कर घोटाला कर रहे हैं. जिससे प्रशिक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और उनका आक्रोश सरकार के प्रति बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़े: IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 सुपर 8 का मुकाबला कल, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े