
NEET Candidates Anger Due To This : मेडिकल के लिए होने वाली नीट परीक्षा को लेकर इंदौर के परीक्षा केंद्रों से घोर लापरवाही सामने आई है. चार मई को नीट परीक्षा के दिन पहले मौसम की वजह से प्रतिभागियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आंधी-तूफान का सामना करते हुए जैसे ही परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स पहुंचे तो वहां लाइट गुल मिली थी. करीब डेढ़ घंटे तक बिजली नहीं थी परीक्षा केंद्रों में. ऐसा अभिभावकों और छात्रों के द्वारा शिकायत में बताया गया है.
'नीट (NEET) एग्जाम के दौरान डेढ़ घंटे बत्ती गुल रही'
इंदौर में रविवार को हुए नीट पेपर के बाद अभिभावक और छात्र में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई अभिभावक, कलेक्टर आशीष सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. अभिभावक देवेंद्र शर्मा ने बताया उनकी बेटी सौम्या का सेंटर अटल बिहारी गवर्नमेंट आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज था, जहां तेज आंधी तूफान से एक से डेढ़ घंटे बत्ती गुल रही.वहीं, इंदौर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में नीट परीक्षा के दौरान बिजली गुल रही.
लगभग 600 छात्रों का पेपर हुआ प्रभावित
नीट एग्जाम में इंदौर के 49 सेंटर पर परीक्षा करवाई गई, जिनमें कई सेंटर पर आंधी तूफान के कारण बिजली न होने से छात्रों ने अंधेरे में पेपर दिया. 27 हजार छात्र इंदौर में एक्जाम देने पहुंचे थे. वहीं, लगभग 600 छात्रों को बिजली गुल होने से तकलीफ हुई.इनका पेपर प्रभावित हुआ.
कर्मचारियों द्वारा बल्ब लगाया गया लेकिन वो भी फ्यूज हो गया
पिता देवेंद्र ने बताया 2:30 बजे से लाइट चली गई थी. पूरे सेंटर पर अंधेरा था. एक दो कमरों में कर्मचारियों द्वारा बल्ब लगाए गए. लेकिन वह भी फैल रहे. जब आंधी और तूफान का दौर चालू हुआ. तब पेपर इधर-उधर हो गए. ओएमआर शीट भी भीग गई. जब मौके पर अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई. उसके बाद भी किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया. आगे उन्होंने बताया उनकी बेटी का फिजिक्स का पेपर छूट गया क्योंकि अंधेरे में प्रश्न भी स्पष्ट नहीं दिख रहे थे.
अभिभावकों की मांग है कि जिन सेंटर पर यह दिक्कत आई है, वहां दोबारा एग्जाम करवाया जाए या फिर उन प्रश्नों पर बोनस दिया जाए. कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले पर कहा एनटीए (NTA) को सूचित पहले भी किया जा चुका है, चिन्हित छात्र अपने एडमिट कार्ड के साथ यहां पहुंच रहे हैं. उनकी जानकारी भी आगे भेजी जा रही है.
नीट एग्जाम में इस साल 22 लाख प्रतिभागी शामिल हुए
बता दें, इस वर्ष के नीट एग्जाम में कुल 22 लाख प्रतिभागी शामिल हुए हैं. यह परीक्षा अलग-अलग शहरों में आयोजित की गई थी. इसके लिए 552 केंद्र बनाए गए थे. खास बात ये है कि विदेश में भी 14 सेंटर्स बनाए गए थे नीट एग्जाम के लिए. यह देश भर के 552 शहरों के लगभग पांच हजार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. यही नहीं विदेश के 14 सेंटर्स पर भी नीट की परीक्षाएं आयोजित की गईं.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि नीट परीक्षा के दौरान क्या क्या हुआ?