विज्ञापन

इंदौर में नवजात बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 महिलाओं समेत 11 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में इंदौर पुलिस ने नवजात बच्चों का सौदा करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को आशंका है कि इस गैंग में शामिल महिलाओं ने अपनी शातिर चालों से कई परिवारों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल गैंग के सभी 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर में नवजात बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 महिलाओं समेत 11 गिरफ्तार

Indore Child Trafficking: मध्यप्रदेश में इंदौर पुलिस ने नवजात बच्चों का सौदा करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को आशंका है कि इस गैंग में शामिल महिलाओं ने अपनी शातिर चालों से कई परिवारों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल गैंग के सभी 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में  एक नर्सिंग सेंटर की संचालिका, एक मैरिज ब्यूरो की मालिक और एक आईवीएफ सेंटर का कर्मचारी शामिल हैं. 9 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हुई थी और फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई. 

मामला इंदौर के रावजी बाजार थाने का है. पुलिस के मुताबिक रितेश नाम के शख्स ने इस गैंग की शिकायत की थी. पुलिस की जानकारी में ही रितेश ने इस गैंग की दो महिलाओं प्रमिला और वंदना से मुलाकात की. इन दोनों से रितेश की मुलाकात छह महीने पहले हुई थी. तब दोनों ने खुद को  वरिष्ठ नागरिकों के लिए केयर सेंटर चलाने वाली बताया था. रितेश को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी इसकी सूचना दी. जिसके बाद इस गैंग को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बना. 

इसी बीच प्रमिला और वंदना ने गुजरात की एक सोनू नाम की महिला से बच्चे की डील की. सोनू गर्भवती थी और बेहद गरीब थी. उसके पति की मौत हो चुकी थी. प्रमिला और वंदना ने उसे अपने जाल में फंसाया और उसकी डिलीवरी का भी खर्च उठाया.

इसके बाद उसके बच्चे को बेचने की डील 10 लाख रुपये में कर दी. इस डील में 4 लाख रुपया सोनू को देना भी तय हो गया. पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था और वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गई थी. इसलिए दोनों की झांसे में आ गई.इसी दौरान पुलिस ने इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इंदौर के एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमिला साहू, वंदना माकवाना, पूजा वर्मा, नीलम वर्मा, नीतू शुक्ला, रानू उर्फ पूजा, संतोष शर्मा,   विजय मोगकर और वीरेश जाटव के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नर्सिंग सेंटर की संचालिका, एक मैरिज ब्यूरो की मालिक और एक आईवीएफ सेंटर का कर्मचारी शामिल हैं,   जो इस पूरे रैकेट को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं और भी बच्चों की खरीद-फरोख्त तो नहीं की गई.पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये महिलाएं 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह जैसी गतिविधियों में भी शामिल हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: Khandwa Crime: 'चुपचाप गहने दो, नहीं तो बच्चों की जान ले लेंगे', बदमाशों ने एक साथ पांच घरों में की लूट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close