Scooty Stunt Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित शोरूम चौराहा रविवार शाम को हंगामे का गवाह बना, जब एक युवक ने स्कूटी पर स्टंटबाजी करते हुए सड़क पर बवाल मचाया. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक शाम करीब 7:30 बजे स्कूटी से चौराहे पर पहुंचा और बीच सड़क पर खड़े होकर थाली घुमाने लगा. इस दौरान यातायात बाधित हो गया और लोग घटनास्थल पर जुटने लगे.
मौके पर तैनात पुलिस जवान ने जब युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. विवाद बढ़ते-बढ़ते युवक ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर दी. आसपास मौजूद लोगों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सूचना मिलने पर कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक अक्सर शहर की सड़कों पर स्कूटी से स्टंट करता है और रोकने पर विवाद खड़ा कर देता है. रविवार को भी उसने बीच चौराहे पर हंगामा कर न केवल ट्रैफिक बाधित किया बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बार-बार कानून तोड़ने वाले ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में लिया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण ने शहरवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में मां दुर्गा नहीं,'राक्षसराज' महिषासुर की पूजा करते हैं यहां के लोग ! जानिए क्या है वजह?