विज्ञापन

Neemuch: नाव से घूमने गए थे 6 दोस्त ! तालाब में डूबे, 5 तैरकर निकले बाहर, एक की मौत

Boat Capsized Accident: नाव पर सवार होकर 6 दोस्त घूमने गए थे, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा हो गया और 6 दोस्त तालाब में डूब गए.

Neemuch: नाव से घूमने गए थे 6 दोस्त ! तालाब में डूबे, 5 तैरकर निकले बाहर, एक की मौत

Boat Capsized Accident Neemuch: नीमच जिले के मनासा शहर के दशहरा मैदान के पास रामपुरिया तालाब में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां नाव से घूमने गए 6 दोस्त तालाब में डूब गए. हालांकि 5 युवकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि एक कन्हैयालाल नामक युवक पानी में डूब गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

तालाब में पलटी नाव, 6 युवक डूबे

बताया जा रहा है कि रविवार करीब दोपहर 3 बजे 6 दोस्त रामपुरिया तालाब पर घूमने गए. यहां तालाब किनारे खड़ी नाव को लेकर पानी में घूमने निकल गए. तालाब के बीच में पहुंचने पर अचानक चप्पू पानी में गिर गया, जिसे उठाने का प्रयास किया. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो तालाब में पलटी खा गई, जिससे नाव में पानी भर गया और वो डूब गई.

नाव पर सवार होकर घूमने गए 6 युवक, एक की मौत

नाव पर सवार 6 युवक भी तालाब में डूब गए. हालांकि 5 युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कन्हैयालाल पानी की गहराई में समा गया. इस दौरान डूबे दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन निकाल नहीं पाए. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई.

15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

इधर, सूचना मिलते ही एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ  मौके पर पहुंचे, जहां रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान नीमच से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. साथ ही रामपुरा से भी 5 गोताखोर की टीम भी बुलाई गई.

करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को युवक का शव बाहर निकाला गया. बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उथल-पुथल, दिल्ली को तगड़ा झटका, GT ने पहना नंबर-1 का ताज, प्लेऑफ में पहुंची ये तीन टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close