
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. आगामी 17 नवंबर को राज्य की सभी 230 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी के सामने सत्ता को बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस 2018 का जनादेश दोहराने का प्रयास कर रही है. नतीजे किसके पक्ष में आएंगे यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन मध्य प्रदेश की जनता का मूड क्या है, यह जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. सर्वे में राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से पूछा गया कि उनका वोट किसको जाएगा. लोगों ने जो जवाब दिए उनमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

कांग्रेस को होगा 'भारत जोड़ो यात्रा' से फायदा
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या 'भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को फायदा होगा. 38 फीसदी लोगों ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगी. 22 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस को इससे कोई फायदा नहीं होगा. वहीं 40 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'पता नहीं' में दिया. मध्य प्रदेश के 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों से पूछा गया कि वे किसे वोट देंगे. 59 फीसदी लोगों ने कहा- बीजेपी और 38 फीसदी लोगों ने कहा- कांग्रेस.



किसे वोट देंगे योजनाओं के लाभार्थी
यही सवाल जब लाडली बहना योजना के लाभार्थियों से पूछा गया तो 48 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बीजेपी को वोट देंगे जबकि 42 फीसदी ने कहा कि उनका वोट कांग्रेस को जाएगा. सर्वे में किसान फसल बीमा योजना के लाभार्थियों से पूछा गया कि वे अपना वोट किसे देंगे. 46 फीसदी ने कहा- बीजेपी और 42 फीसदी ने कहा- कांग्रेस.



केंद्र की योजनाओं से कितने खुश मतदाता?
वहीं पीएम आवास योजना के 57 फीसदी लाभार्थी बीजेपी और 37 फीसदी लाभार्थी कांग्रेस के पक्ष में नजर आए. आयुष्मान भारत योजना के 51 फीसदी लाभार्थियों ने कहा कि वे बीजेपी को वोट करेंगे. वहीं 40 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में हैं. उज्जवला योजना के लाभार्थियों में से 48 फीसदी ने कहा कि वे बीजेपी को वोट करेंगे जबकि 43 फीसदी ने कहा कि उनका वोट कांग्रेस को जाएगा.