Dog Bites Child: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. वहीं, यहां पिछले 13 दिन में कुत्तों के काटने से 2 मासूमों की मौत हो चुकी है. पिछले मंगलवार को एक 4 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भोपाल नगर निगम के आयुक्त को नोटिस भेजकर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है.
दरअसल, भोपाल शहर के कटारा हिल्स में बीते मंगलवार को एक चार साल के बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत की घटना एनडीटीवी एमपी-छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसका राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संज्ञान लिया है. कुत्ते के काटने से 4 साल के मासूम की मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने नगरी प्रशासन के प्रमुख सचिव, नगर निगम भोपाल के आयुक्त को नोटिस भेजा है.
परिजनों को नहीं मिली कोई आर्थिक मदद
आपको बता दें कि कुत्ते के काटने के बाद 4 वर्ष के बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है. मृतक दो बहनों में एक मात्र भाई था. उनके पिता की भी पहले हो मौत हो चुकी है.
कमलनाथ ने भी उठाया था मुद्दा
भोपाल में कुत्तों के आतंक से मासूमों की मौत का मामला इन दिनों मध्य प्रदेश में गरमाया हुआ है. एक दिन पहले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (KamalNath) ने प्रदेश सरकार पर करारा हमला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि कुत्ते के काटने से बच्चों की मौत की घटनाएं बेहद दुखद है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की मांग की थी. उन्होंने लिखा कि भोपाल में पिछले 13 दिनों में दूसरे मासूम की ज़िंदगी आवारा कुत्तों ने ले ली है, जो हृदयविदारक है. उन्होंने बताया कि अकेले राजधानी भोपाल में प्रतिदिन 75 से अधिक लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं, जो एक गंभीर मामला है.
ये भी पढ़ेंः Cabinet Meeting: विष्णुदेव कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में अब नहीं खुलेंगी शराब की नई दुकानें