Madhya Pradesh Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 स्थित शालीमार कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया. घर के आंगन में खेल रही 4 साल की मासूम अलशिफा पर तीन से चार आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते बच्ची को आंगन से घसीटते हुए घर के बाहर तक ले गए और बुरी तरह नोच डाला.
परिजनों ने जब बच्ची की चीख सुनी तो वे दौड़े और किसी तरह उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. खून से लथपथ हालत में बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर करीब 10 टांके लगाए हैं. फिलहाल बच्ची ICU वार्ड में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मैगी खाने के बाद खेल रही थी बच्ची
घायल बच्ची की मां फिरोजा ने बताया कि दोपहर में बेटी ने मैगी खाई थी और फिर आंगन में खेल रही थी. तभी तीन से चार कुत्ते अचानक घर में घुस आए और उस पर टूट पड़े. उन्होंने बताया कि यह कॉलोनी में कुत्तों के हमले की तीसरी घटना है. कुछ दिन पहले भी एक महिला और एक बालिका पर हमला हो चुका है, लेकिन नगर पालिका ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
चेहरे और आंख के पास गहरे जख्म
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के चेहरे, होंठ और आंख के पास गंभीर घाव हैं. उसे संक्रमण से बचाने के लिए ICU में विशेष निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है, लेकिन उपचार जारी है.
कॉलोनी में फैली दहशत
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. शालीमार कॉलोनी के निवासी अब बच्चों को घर के बाहर खेलने नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुत्तों का झुंड दिन-रात गलियों में घूमता रहता है, जिससे लोग भयभीत हैं.
नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पालिका ने पहले कुत्तों की नसबंदी कराई थी, लेकिन उस पर घोटाले के आरोप लगे और कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया. आज भी कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है.