विज्ञापन

बड़वानी में पागल कुत्ते का आतंक: 7 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने कुत्ते को मारकर शांत किया खतरा

Madhya Pradesh News: बड़वानी जिले के सेंधवा में पागल कुत्ते ने 7 लोगों पर हमला किया. चार की हालत गंभीर है. सभी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने बाद में कुत्ते को मार दिया.

बड़वानी में पागल कुत्ते का आतंक: 7 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने कुत्ते को मारकर शांत किया खतरा

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा क्षेत्र में रविवार को एक उग्र और संभवतः रेबीज संक्रमित कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला कर दहशत मचा दी. इस हमले में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना बड़वानी जिले के सेंधवा पुल‍िस थाना इलाके के मोरदड और चिखली गांव में हुई, जहां एक कुत्ते ने अचानक ग्रामीणों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सबसे पहले कुत्ते ने गांव के युवक नीलेश आर्य पर हमला किया. इसके बाद जब ग्रामीण उसे भगाने पहुंचे तो कुत्ता और आक्रामक हो गया तथा महिलाओं और बच्चों पर भी हमला कर दिया.

घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया. सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर संजय धाकड़ ने बताया कि घायलों को एंटी-रेबीज वैक्सीन, टिटनस इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार दिया गया है. गंभीर रूप से घायल हुए चार मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता लगातार उग्र व्यवहार कर रहा था और किसी भी व्यक्ति को देखकर हमला कर देता था. आखिरकार गांव वालों ने उसे घेरकर मार दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई.
Read Also: अद्भुत घटना: 57 साल की हथिनी अनारकली ने पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्म दिए जुड़वां बच्‍चे, कैसे हुआ यह चमत्कार? 

Read Also: शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम

Read Also: Parali Burning MP: मध्य प्रदेश बना पराली जलाने का नया हॉटस्पॉट, पंजाब-UP क‍िस नंबर पर?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close