Transgender Attempt To Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने मामले में इंदौर पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी, जब नरसिंहपुर में छिपे मुख्य आरोपी राजा हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले कई दिनों से फरार चल रहे राजा हाशमी को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस लगातार कई जिलों में दबिश दे रही थी.
ये भी पढ़ें-Crushed To Death: जमीन विवाद में किसान की निर्मम हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप, जीप से कुचलकर मार डाला
रेप के आरोप के बाद 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से पीया था फिनायल
गौरतलब है किन्नरों द्वारा दो महीने दो पत्रकारों के खिलाफ रेप का आरोप लगाने के बाद फिनायल पी लिया था, जिसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की हालत गंभीर हो गई थी, जबकि शेष किन्ररों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने तब सपना हाजी को हिरासत में लिया था.
महामंडलेश्वर ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को थाना पंढरीनाथ में फरियादी सोना मंगला गौरी नंदगिरि महामंडलेश्वर ने आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु, पंकज जैन के खिलाफ परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे कचलते 24 किन्नरों ने रात 8:00 बजे फिनाइल पीकर जान देने की कोशिशस की थी.
ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!
राजा हाशमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी कई जिलों में दबिश
किन्ररों के फिनायल पीने के मामले इंदौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 119(1), 308(4), 351 (2), 3(5) बीएनएस का दर्ज कर केस विवेचना में लिया गया था और आरोपी राजा हाशमी पिता सलीम हाशमी उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर थाना आधारताल जिला जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश दी गई थी.
इन्दौर महानगर जोन-4 ने घोषित किया था 10,000 रुपए का इनाम
राजा हाशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त इन्दौर महानगर जोन-4 द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था और रविवार को पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपी को उसके बहनोई शानू के यहां होने की सूचना मिली. पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपीभागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया.
ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया
ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!
नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाने से हिरासत में लिया गया
आरोपी को नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव से हिरासत में लेकर इन्दौर आए, आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 07 अपराध दर्ज है.
किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है मामला?
गौरतलब है पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद एक किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के 2 गुटों में विवाद के बाद दो पत्रकारों का इनके घर आना-जाना बढ़ने लगा. दोनों मीडियाकर्मी उन्हें ब्लैकमेल करते थे.
ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे
किन्नरों ने दो पत्रकारों पर 3 महीने पहले रेप का आरोप लगाया है
किन्नरों ने दोनों पत्रकारों पर रेप के आरोप लगाए और बताया कि घटना 3 महीने पहले की है. किन्नरों ने मीडियाकर्मियों के नाम अक्षय और पंकज बताते कहा कि उन्होंने अपराध किया है. यह भी आरोप लगाया कि दोनों पत्रकारों ने डेढ़ लाख रुपये भी लिए हैं. साथ यह भी कहा कि आज किन्नर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.