Shivpuri Dog Attack: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पागल कुत्ते ने भारी दहशत फैला दी. रविवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच, केवल चार घंटों में, इस कुत्ते ने एक के बाद एक 35 लोगों को काटकर घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सतनवाड़ा कस्बे में एक पागल कुत्ते ने अचानक हमला करना शुरू कर दिया. शाम 4 बजे के आसपास शुरू हुई इस घटना में, कुत्ते ने सबसे पहले बच्चों को निशाना बनाया और फिर महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया.
घायलों का इलाज जारी
कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों में सतनवाड़ा निवासी शबनम पुत्री हरिदास जाटव, आयुष पुत्र मुरारी जाटव, आयुष पुत्र तेज सिंह जाटव, रत्वी आदिवासी, विशाल सोनी, क्रिश राठौर, आरव बाथम, नीरज कुशवाह, महेश धाकड़, अनिल गुर्जर, किशन सेन, विवेक पुत्र प्रकाश, देवी प्रजापति, जालिम गुर्जर, सलमान खान, कृष्ण राठौर, दिलीप धाकड़, बारां निवासी रामेश पुत्र बनवारी आदिवासी, कांकर निवासी छाटिया पुत्र रामसेवक धाकड़, नारायण पुत्र सुखलाल शाक्य आदि शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सतनवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए शिवपुरी भेज दिया गया है. इनमें से 5 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
ग्राम पंचायत पर ग्रामीणों की नाराजगी
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी दहशत है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के प्रति नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि जब कुत्ता लगातार लोगों पर हमला कर रहा था, तब भी ग्राम पंचायत की तरफ से लोगों के बचाव या कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों में इस कुत्ते को लेकर दहशत भी व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!