विज्ञापन

Transgender Phenyl Consume Case: नरसिंहपुर से पकड़ा गया इनामी राजा हाशमी, अभी भी 2 आरोपी हैं फरार

Transgender Suicide Case: नरसिंहपुर में बहनोई के घर में छिपे इंदौर में 24 किन्नरों द्वारा फिनाइल पीने के मामले में आरोपी राजा हाशमी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. मामले में आरोपी सपना हाजी को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है, जबकि अक्षय कुमांयु और पकंज जैन अभी भी पकड़ से बाहर हैं.

Transgender Phenyl Consume Case: नरसिंहपुर से पकड़ा गया इनामी राजा हाशमी, अभी भी 2 आरोपी हैं फरार
TRANSGENDER PHENYL CONSUMPTION CASE, ACCUSED AND REWARDED RAJ HASHMI ARRESTED BY INDORE POLICE

Transgender Attempt To Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने मामले में इंदौर पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी, जब नरसिंहपुर में छिपे मुख्य आरोपी राजा हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले कई दिनों से फरार चल रहे राजा हाशमी को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस लगातार कई जिलों में दबिश दे रही थी.

नरसिंहपुर में बहनोई के घर में छिपे इंदौर में 24 किन्नरों द्वारा फिनाइल पीने के मामले में आरोपी राजा हाशमी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. मामले में आरोपी सपना हाजी को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है, जबकि अक्षय कुमांयु और पकंज जैन अभी भी पकड़ से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-Crushed To Death: जमीन विवाद में किसान की निर्मम हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप, जीप से कुचलकर मार डाला

रेप के आरोप के बाद 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से पीया था फिनायल

गौरतलब है किन्नरों द्वारा दो महीने दो पत्रकारों के खिलाफ रेप का आरोप लगाने के बाद फिनायल पी लिया था, जिसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की हालत गंभीर हो गई थी, जबकि शेष किन्ररों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने तब सपना हाजी को हिरासत में लिया था. 

महामंडलेश्वर ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को थाना पंढरीनाथ में फरियादी सोना मंगला गौरी नंदगिरि महामंडलेश्वर ने आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु, पंकज जैन के खिलाफ परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे कचलते 24 किन्नरों ने  रात 8:00 बजे फिनाइल पीकर जान देने की कोशिशस की थी.

ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!

आरोपी को नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाना से हिरासत में लिया गया. आरोपी राजा हाशमी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 07 अपराध दर्ज है.

राजा हाशमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी कई जिलों में दबिश

किन्ररों के फिनायल पीने के मामले इंदौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 119(1), 308(4), 351 (2), 3(5) बीएनएस का दर्ज कर केस विवेचना में लिया गया था और आरोपी राजा हाशमी पिता सलीम हाशमी उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर थाना आधारताल जिला जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश दी गई थी.

इन्दौर महानगर जोन-4 ने घोषित किया था 10,000 रुपए का इनाम 

राजा हाशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त इन्दौर महानगर जोन-4 द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था और रविवार को पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपी को उसके बहनोई शानू के यहां होने की सूचना मिली. पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपीभागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया

राजा हाशमी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अजय राजौरिया, उपनिरीक्षक राम रघुवंशी, सउनि विकाश शर्मा (डीआरपी), प्रआर 1973 गोकुल मालवीय, आर 1628 राजाराम डुडवे, साइबर सेल आर 2570 गौरव परमार, आरक्षक 3614 दीपक परिहार व आरक्षक चालक की मुख्य भूमिका रही.

ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!

नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाने से हिरासत में लिया गया

आरोपी को नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव से हिरासत में लेकर इन्दौर आए, आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 07 अपराध दर्ज है.

किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है मामला?

गौरतलब है पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद एक किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के 2 गुटों में विवाद के बाद दो पत्रकारों का इनके घर आना-जाना बढ़ने लगा. दोनों मीडियाकर्मी उन्हें ब्लैकमेल करते थे.

ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे

नरसिंहपुर जिले से हिरासत में लिए गए आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 7 अपराध दर्ज है.

किन्नरों ने दो पत्रकारों पर 3 महीने पहले रेप का आरोप लगाया है

किन्नरों ने दोनों पत्रकारों पर रेप के आरोप लगाए और बताया कि घटना 3 महीने पहले की है. किन्नरों ने मीडियाकर्मियों के नाम अक्षय और पंकज बताते कहा कि उन्होंने अपराध किया है. यह भी आरोप लगाया कि दोनों पत्रकारों ने डेढ़ लाख रुपये भी लिए हैं. साथ यह भी कहा कि आज किन्नर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें-Penthouse Death: करोड़ों के घर में दम घुटने से नामी कार शोरूम मालिक की मौत, ‘अखंड ज्योति' के दीपक से पेंटहाउस में फैली आग!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close