Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस स्टूडेंट्स ने फीस और डाक्यूमेंट्स वापस दिलाने को लेकर थाने में गुहार लगाई है. नर्सिंग का कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमने इंस्टिट्यूट में 2021-22 में एडमिशन लिया था. अब हमारे कॉलेज का नाम अनसूटेबल लिस्ट में आया है. जिसके कारण हम सभी 30 छात्र-छात्राओं के बैच का एनरोलमेंट नहीं हो पाया है और ना ही कोई एग्जाम कंडक्ट कराए गए हैं. इसलिए हमारी मांग है कि हमारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और फीस वापस की जाए.
66 कॉलेज की मान्यात की थी निरस्त
नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा के मामले में प्रदेश के हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 66 कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई थी. जिसमें नर्मदापुरम के 3 नर्सिंग कॉलेजो की मान्यता भी निरस्त की गई थी. इन कॉलेजों में नर्सिंग का कोर्स कर रहे छात्र छात्राओं के सामने अब अपनी पढ़ाई जारी रखने का संकट गहरा गया है. जिसको लेकर छात्र - छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से अपनी फीस और डाक्यूमेंट्स वापस करने की हैं. लेकिन फीस वापस करने में प्रबंधन आना कानी कर रहा है. जिसके बाद नर्सिंग कोर्स कर रहे छात्र-छात्राएं शनिवार को देहात थाने में लामबंद हुए और थाना प्रभारी के नाम फीस वापस कराए जाने और डॉक्यूमेंट दिलाने के लिए आवेदन दिया है.