विज्ञापन

CM Yadav ने कहा प्रदेश में 265 इकाइयों में 1876 करोड़ का होगा निवेश, अब होगा जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट उद्योग का उद्धार...

Jabalpur News: सीएम ने कहा कि जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट के स्किल डेवलपमेंट की घोषणा की गई है. इससे जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट को और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कम करने वालों को इसकी ट्रेनिंग मिलेगी और उन्हें तुरंत रोजगार मिलेगा.

CM Yadav ने कहा प्रदेश में 265 इकाइयों में 1876 करोड़ का होगा निवेश, अब होगा जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट उद्योग का उद्धार...
Jabalpur News: सीएम जबलपुर में हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए हुए थे.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने प्रदेश में 265 इकाइयों को 340 करोड़ रुपए के भूमि पत्र जारी किए हैं. इसमें 1876 करोड़ का निवेश होगा और 12900 से अधिक लोगों का रोजगार मिलेगा. सीएम ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश की 59 इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया है, उद्योग अब पर धरातल पर आ गए हैं. इसलिए उनका लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया है. लोकार्पण के समय सभी स्थानों से हमने वेब कास्टिंग के माध्यम से चर्चा भी की है. सीएम जबलपुर में हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए हुए थे.

अभी तक होता था यहां टैंक का निर्माण

उन्होंने बताया रक्षा निर्माण में एक बड़ा निवेश हुआ है. 600 करोड़ रुपए का यह निवेश अशोक लीलैंड और भारत के रक्षा मंत्रालय के बीच किया गया है. भविष्य में जबलपुर में टैंक का निर्माण किया जाएगा, जहां अभी तक गन का निर्माण किया जाता था. अब यहां टैंक का भी निर्माण किया जाएगा.

एक करोड़ रुपए की राशि 12 स्टार्टअप्स को दी गई

सीएम ने कहा "एक करोड़ रुपए की राशि 12 स्टार्टअप्स को दी गई है. यह मध्य प्रदेश सरकार के इंडिया सीड फंड योजना के अंतर्गत दी गई है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया है. उद्योगपति और आयोजकों के साथ हमारे प्रदेशवासियों को एक सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूं."

जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट के स्किल डेवलपमेंट की घोषणा

सीएम ने कहा कि जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट के स्किल डेवलपमेंट की घोषणा की गई है. इससे जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट को और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कम करने वालों को इसकी ट्रेनिंग मिलेगी और उन्हें तुरंत रोजगार मिलेगा. इसके अलावा जबलपुर में आईटी पार्क भी बनाया जाएगा और स्मार्ट सिटी के इस ऑडिटोरियम को आईटी पार्क के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें मैहर में दबंगों ने आदिवासी परिवारों का जीना किया मुहाल, लगा दी तार की फेंसिंग...ना बाहर निकल पा रहे ना मिल रहा पीने का पानी

ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: नक्सलियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, भारी मात्रा में डंप विस्फोटक बरामद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बड़वानी: अवैध शराब परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 पेटी शराब समेत ये वाहन जब्त
CM Yadav ने कहा प्रदेश में 265 इकाइयों में 1876 करोड़ का होगा निवेश, अब होगा जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट उद्योग का उद्धार...
Payrushan Parva 2024 Samvatsari Fasting, Prayer Paryushan Parv start-and-end-date-everything-you-need-to-know-about-this-Shwetambara and Digambara jain-festival
Next Article
Payrushan Parv 2024: जैन धर्म के अनुयायियों का महापर्व, तप-साधना और आत्मशुद्धि के लिए करते हैं ये काम
Close