
Itarsi vs Betul, Narayan Singh Parihar Gold Hockey Cup Tournament: बालाघाट में नारायणसिंह परिहार गोल्ड हॉकी कप टूर्नामेंट (Narayan Singh Parihar Gold Hockey Cup Tournament) शुरू हुआ. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बैतूल और इटारसी (Betul vs Itarsi) के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा.
दोनों टीमें 3-3 गोल से बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया. दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले.
उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों का किया गया स्वागत
नारायणसिंह परिहार गोल्ड हॉकी कप टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. बता दें कि नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, महासचिव विजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष ऋषभ दास वैध, जिला हॉकी संघ के सचिव सुशील वर्मा, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य श्याम कौशल ने अतिथियों का स्वागत किया.
हॉकी मैच देखने बड़ी संख्या में पहुंचे खेल प्रेमी
अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. बालाघाट जिले में पहली बार एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हो रहे इस हॉकी मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे.
सोमवार, 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से दो मैच शुरू होंगे. पहला मैच दादर नगर हवेली और इटारसी के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला केनरा बैंक बैंगलोर और भंडारा के बीच होगा.
नारायणसिंह परिहार गोल्ड हॉकी कप टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी और महासचिव विजय वर्मा, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन,भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, प्रदीप जायसवाल मौजूद रहे.