Drone Didi Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को एक नए ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र (Drone Training Centre) की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को इंदौर में नए ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. यह प्रशिक्षण केंद्र मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त उपक्रम से शुरू हुआ है. इस खास अवसर पर सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की दूरदृष्टि से ड्रोन टेक्नोलॉजी को देश में बढ़ावा मिला है. 'नमो ड्रोन दीदी' जैसी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि नए तकनीकों को अपनाने में भारत अग्रणी बन रहा है.
'मास्टर ट्रेनर तैयार करने की बनाएं योजना'
सीएम मोहन यादव ने एमपी फ्लाइंग क्लब के मिलिंद महाजन से कहा कि वे पूरे मध्य प्रदेश के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने की योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग इस दिशा में समन्वय करेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं भी ड्रोन उड़ाकर देखा. ड्रोन उड़ाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से दिखाया कि मध्य प्रदेश भी इसी तरह विकास की नई उड़ान भर रहा है.
ये भी पढ़ें :- MP के 3 गांवों के बदलेंगे नाम ! 'मौलाना' अब कहलाएगा विक्रम नगर, सीएम मोहन ने किया ऐलान
इस तरह मददगार है ड्रोन टेक्नोलॉजी
सीएम ने मध्य प्रदेश के लिए ड्रोन की उपयोगिता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विशाल भौगोलिक क्षेत्र और वन संपदा के प्रबंधन में ड्रोन की यह टेक्नोलॉजी मददगार सिद्ध होगी. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा और रमेश मेंदोला, कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के करुणाकर त्रिवेदी भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री एवं अतिथियों का मिलिंद महाजन और मुकेश हजेला ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :- MP के 21 जिलों में दौड़ेंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट, CM मोहन की सौगात, PM जनमन योजना का मिलेगा लाभ