Bulldozer Action in MP News: रीवा शहर (Rewa City) के खन्ना चौराहे पर नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 पुरानी और जर्जर दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया. इन दुकानों को हटाने का निर्णय लंबे समय से चल रहे जमीन मालिक और दुकानदारों के बीच जारी विवाद के समाधान के बाद लिया गया. दरअसल, इस क्षेत्र में वर्षों से टू-व्हीलर मार्केट है, जिससे दिनभर भारी जाम की स्थिति बनी रहती थी.
हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने की कार्रवाई
दरअसल, ये दुकानें काफी पुरानी और जर्जर थीं, इसलिए, नगर निगम ने इन दुकानों को तोड़ने का फैसला किया था. इसके साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार इनका हटाया जाना जरूरी हो गया था. खन्ना चौराहे के पास स्थित जिला पंचायत कार्यालय और स्टेट बैंक का मुख्य कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचने में इन दुकानों की वजह से लोगों को रोजाना परेशानी होती थी. दुकानों के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी.
जमीन मालिक ने किया कार्रवाई में सहयोग
इस कार्रवाई में जमीन मालिक ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने दुकानों को हटाने का पूरा खर्च नगर निगम में जमा किया. इसके बाद नगर निगम ने पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई शुरू की. दुकानदारों को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन वे मामला कोर्ट तक ले गए. कोर्ट में हार के बावजूद वे हटने के लिए तैयार नहीं थे.
दुकानदारों को मिला सामान हटाने का मौका
दुकानदारों को इस कार्रवाई से पहले पूरा मौका दिया गया ताकि वे अपने सामान को सुरक्षित निकाल सकें. नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने. लिहाजा, पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
सड़क चौड़ीकरण से यातायात में सुधार
नगर निगम कमिश्नर सौरभ वानखेड़े ने बताया कि विवाद का समाधान होने के बाद दुकानें हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के बाद खन्ना चौराहे से स्टेट बैंक और जिला पंचायत कार्यालय तक यातायात सुगम होगा. अब जाम की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा, जिससे क्षेत्र अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनेगा.
यह भी पढ़ें- MP High School Teacher Recruitment में हुई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, दो दिन में गलती सुधारने के दिए आदेश
यह कार्रवाई रीवा शहर के यातायात सुधार और सार्वजनिक जगहों को अव्यवस्थित निर्माण से मुक्त कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. खन्ना चौराहे की सड़क को चौड़ा करने से नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- खुद सरकार ने माना एमपी में 34143 आंगनवाड़ी केंद्रों के पास नहीं है भवन, 4044 की हालत जर्जर