विज्ञापन

Muharram Special : 27 सालों से मशहूर है MP में इस जगह का ताजिया, मन्नतें पूरी हुई तो ये किया 

Muharram 2024 Special Story : मध्य प्रदेश के खरगोन में मन्नत वाले ताजिये पर मन्नतियो ने नोटों के हार ड्राई फ्रूट्स के सेरे और चांदी के हार चढ़ाए हैं. 

Muharram Special : 27 सालों से मशहूर है MP में इस जगह का ताजिया, मन्नतें पूरी हुई तो ये किया 

Muharram 2024 celebration: खरगोन  जिले के सनावद तहसील के टोड़ी पूरा क्षेत्र में पिछले 27 सालों से 'मन्नत वाला ताजिए' के नाम से ताजिया मशहूर है. लोगों की मन्नतें पूरी हुई तो नोटों के हार, ड्राई फ्रूट्स के सेरे और चांदी के हार लेकर पहुंचे और ताजिए पर बांधा. यही नहीं यहां तौलदान भी किया. 

ऐसी है परंपरा 

खरगोन जिले में मोहर्रम की तारीख को मगरिब के बाद ताजिया ईमामबाडे़ से बाहर निकलता है और जिन लोगों की मन्नतें पूरी हुई वे मन्नत अनुसार नोटों के हार, ड्राई फ्रूट्स के सेरे और चांदी के हार ताजिए पर बांधते हैं. लोभान छोड़ते और फातेहा दिलाते हैं. वहीं इमामबाड़े में महिलाएं बीबी फातिमा रदि अल्लाह ताला अन्हा की सबील के साथ आटे के चिराग जलाकर मर्सिया पढ़ती हैं और फतिहा देती हैं. मन्नत मांगने वाली महिलाओं को आटे की चिराग देकर मन्नत पूरी होने के दुआएं देती हैं. जिनके बच्चे होने की मन्नत पूरी होने पर बच्चों को बड़े तराजू के एक पलड़े पर बैठाते हैं और दूसरे पलड़े पर मिठाई रखकर ताजिए के सामने तौलदान करते हैं. मिठाई प्रसाद के रुप में बांटते हैं. 

सायरा ने बताया कि पिछले 27 सालों से बी फातिमा रदि अल्लाह ताला अन्हा की हम छबील पर चिरागा करते हैं. मर्सिया पढ़ते हैं. उसके बाद फातिहा होती है और चिराग का तबर्रुक मन्नत वाली महिलाओं को देते हैं. इमाम हुसैन के सदके सबकी मन्नतें पूरी होती हैं. 

ये भी पढ़ें PM Awas Yojana: साइबर ठग KYC के नाम पर दे रहे हैं धोखा, शिवपुरी में ऐसे फंसाया, जानिए पूरी कहानी

जिनकी मन्नतें पूरी हुई उन्होंने ये किया 

बुजुर्ग महिला हुसैना दादी ने बताया कि बेटी के यहां नवासा नहीं हो रहा था. शादी को 10 साल हो गए पिछले साल की मन्नत ली थी और बेटा हुआ. आज उसका तौलदान किया है. वहीं अखलाक मंसूरी ने बताया कि एक बेटी है. 8 साल पहले बेटे के लिए मन्नत की थी. अब मुझे बेटा हुआ. मन्नत वाले ताजिए पर सभी की मन्नत पूरी होती है. मन्नत ताजिए के मुजावर अनवर खान ने बताया कि यह मन्नत ताजिया पिछले 27 सालों से बनाते आ रहे हैं. यहां पर दूर-दूर से अकीदत मंद आते हैं अपनी मन्नत मांगते  हैं. मन्नत पूरी होने पर वे यहां पर चांदी के हार  के साथ ड्राईफ्रूट और नोटों के हार भी ताजिए पर पेश करते हैं. जो चढ़ावा और प्रसाद अकीदतमंदों में बांट देते हैं. 

ये भी पढ़ें थैंक यू Indian Railway: घायल शावकों के लिए चली एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन, MP के CM ने ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close