Cabinet approves Minimum Support Prices: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 सीजन (Marketing Season 2025-26) के लिए रबी फसलों (Rabi Crops) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Prices) को मंज़ूरी दे दी है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में गेहूं की एमएसपी में 73% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में जौ की एमएसपी में 80% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में चना की एमएसपी में 82% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में कुसुम की एमएसपी में 98% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में मसूर की एमएसपी में 127% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में रेपसीड और सरसों की एमएसपी में 95% की वृद्धि हुई है.
#Cabinet approves Minimum Support Prices (MSP) for Rabi Crops for Marketing Season 2025-26
— PIB India (@PIB_India) October 16, 2024
Increase in #MSP for 6 Rabi Crops:
🔹Wheat Rs. 150 per quintal
🔹Barley Rs. 130 per quintal
🔹Gram Rs. 210 per quintal
🔹Lentil (Masoor) Rs. 275 per quintal
🔹Mustard Rs. 300 per quintal… pic.twitter.com/hRt7GoLT2n
2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए MSP में इतनी वृद्धि को मिली मंज़ूरी
- गेहूं 150 रु प्रति क्विंटल
- जौ 130 रु प्रति क्विंटल
- चना 210 रु प्रति क्विंटल
- मसूर 275 रु प्रति क्विंटल
- सरसों 300 रु प्रति क्विंटल
- कुसुम 140 रु प्रति क्विंटल
किसानों की समृद्धि, मोदी सरकार का संकल्प : शिवराज सिंह चौहान
किसान हितैषी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए 6 मुख्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 16, 2024
लागत पर 50% से अधिक लाभ देकर एमएसपी पर खरीदने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!
-… pic.twitter.com/y7hotRzy49
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025 - 26 के लिए 6 रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों, कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में वृद्धि का निर्णय लिया है. किसानों की आय बढ़े, वह सशक्त और समृद्ध बनें, इसके लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh ने किसानों को दी Good News... अब मिल सकेगा फसल का एकदम सही दाम
यह भी पढ़ें : Soybean MSP: कांग्रेस आंदोलन को तैयार, शिवराज ने बताया ये है प्लान, राहुल के बयान पर भी साधा निशाना
यह भी पढ़ें : Soybean Farmers के लिए बड़ी खबर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP पर खरीदी की दी अनुमति
यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान