विज्ञापन

कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची MP की प्रियल पोरवाल, कैसे तय किया ये सफर ?

KBC : अर्पिता तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रियल ने अपनी हिचकिचाहट को पीछे छोड़ते हुए KBC तक पहुंचने का सफर तय किया. वैसे प्रियल का ये मुकाम वाकई छोटे शहर के छात्रों के लिए बड़ी बात है.

कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची MP की प्रियल पोरवाल, कैसे तय किया ये सफर ?
कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची MP की प्रियल, कैसे तय किया ये सफर ?

सपने देखना आसान होता है... मगर कभी-कभी किसी एक सपने को पूरा करने में कई साल गुज़र जाते हैं, लेकिन रतलाम की रहने वाली 21 साल की प्रियल पोरवाल ने बहुत कम समय में अपने परिवार का भाग्य बदल दिया. प्रियल ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के मंच पर पहुंचकर अपने पिता का 25 साल पुराना सपना पूरा किया. प्रियल लंबे समय से इस शो में आने की कोशिश कर रही थीं और अब आखिरकार वो इस प्रतिष्ठित मंच आकर शो में शामिल हुई.  बता दें कि प्रियल सबसे कम उम्र की प्रतियोगी हैं, जिन्होंने 'Fastest Finger First' राउंड को जीतकर शो में प्रवेश किया और अपने पिता का सपना पूरा किया. उनके पिता हमेशा चाहते थे कि उनकी बेटी इस शो का हिस्सा बने.

कौन हैं प्रियल पोरवाल ?

प्रियल की मेंटर अर्पिता तिवारी हैं. जो कि हेड ऑफ डिपार्टमेंट-टेक्नोलॉजी हैं. अर्पिता ने कहा कि प्रियल एक सॉफ्ट स्पोकन और शर्मीली लड़की हैं. शुरुआत में वह बड़े मंचों पर जाने से घबराती थीं... लेकिन अर्पिता ने उन्हें क्लब एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने के कहा. फिर धीरे धीरे प्रियल का आत्मविश्वास बढ़ा. इस अनुभव ने उन्हें KBC जैसे बड़े मंच पर जाने के लिए तैयार किया.

किस्मत से उनका एपिसोड 4 मार्च को शूट किया गया... और उसी दिन प्रियल के पिता का जन्मदिन था. हालांकि प्रियल बड़ी राशि नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके पिता की खुशी और गर्व उनके लिए कीमती थी.

प्रियल ने क्या कहा ?

प्रियल ने कहा, KBC के मंच पर पहुंचना एक अलग ही अनुभव था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अपने पिता के सपने को पूरा कर पाऊंगी. सनस्टोन से मुझे जो मदद मिली, उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. 

ये भी पढ़ें : 

• 'साबुन' ने बदली MP के इस जिले की किस्मत, अब यहां के लोग पूरे देश में हुए मशहूर

• पिता ने सपना देखा और बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, बस्तर की पहली पायलट की कहानी

अर्पिता तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रियल ने अपनी हिचकिचाहट को पीछे छोड़ते हुए KBC तक पहुंचने का सफर तय किया. वैसे प्रियल का ये मुकाम वाकई छोटे शहर के छात्रों के लिए बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें : 

 खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम

• महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close