
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बिजली का बकाया राशि वसूलने गई एमपीईबी (MPEB) की टीम पर हमला हो गया. कर्मचारियों के साथ मारपीट (MPEB employees beaten up) का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट करते नजर आए. यह घटना उज्जैन के सेलारी गांव की है.
बिजली का बकाया राशि वसूलने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट
उज्जैन के घट्टिया थाना के पानबिहार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सेलारी में पानबिहार विघुत वितरण केंद्र की टीम बिजली का बकाया राशि वसूलने पहुंची थी. इस दौरान तीन आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया. आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान सभी सड़क से नीचे गड्डे में गिर जाते हैं. इसके बावजूद आरोपी मारपीट करते रहे.
उज्जैन में बकाया बिजली बिल की वसूली करने पहुंची MPEB की टीम के साथ मारपीट, 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 7, 2025
पूरी खबर : https://t.co/bzIlJHxdXQ
#Ujjain | #MPNews pic.twitter.com/FmfJZMkyJh
इन आरोपियों ने की मारपीट
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर से मिली जानकारी के अनुसार, MPEB की टीम राजस्व वसूली के लिए सेलारी गयी थी, जहां इनके साथ मारपीट की गई. आरोपी विष्णुदास बैरागी के यहां 3100 रुपये, राधेश्याम बैरागी के यहां 11750 रुपये का घरेलू बिजली बिल बाकी था. वसूली के लिए टीम आरोपियों के घर गयी थी. इसी दौरान आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम बैरागी, कान्हा बैरागी ने MPEB के लाइन मेन सियाराम बेलदार, मीटर रीडर राधेश्याम सोलंकी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान आरोपियों ने 6 सदस्यीय टीम के साथ गाली गलौज भी की.
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत के आधार पर पानबिहार चौकी पुलिस ने आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम बैरागी और कान्हा बैरागी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित धारा 132, 115(2), 296, 315 BNS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़े: Kartikeya-Amanat Wedding: शादी के बंधन में बंधे कार्तिकेय और अमानत, आशीर्वाद देने पहुंची कई दिग्गज हस्तियां