विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2025

MP में कहीं लू तो कहीं बारिश... IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने जिले में मौसम का हाल 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी का कहर जारी है तो कहीं बारिश और ओले भी देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

MP में कहीं लू तो कहीं बारिश... IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने जिले में मौसम का हाल 

MP Rain-Hail-Loo Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का दो रंग देखने को मिला रहा है. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में बारिश का तो कई जिलों लू का अलर्ट है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से बारिश हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हुई. हालांकि बुधवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का आसार है. 

रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश, जबकि रतलाम, मंदसौर और नीमच में लू का असर देखने को मिलेगा.

कहीं लू तो कहीं बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार, 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, सीधी और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर रहेगा.

मंगलवार को दमोह, सिवनी, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना तेज आंधी चली, जबकि मंडला में ओले गिरे. वहीं भोपाल, सीहोर, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सीधी, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और सागर में मौसम का मिजाज बदला रहा. मौसम विभाग के अनुसार,  2 और 3 मई को मध्य प्रदेश के 40 जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

बीते दिन  शाजापुर में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुना में 43.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में  तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस, धार-रायसेन-नरसिंहपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सागर और टीकमगढ़ में 42.8 डिग्री सेल्सियस, खंडवा और दमोह में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसके अलावा भोपाल में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े: Bhopal College Rape: भोपाल के कॉलेज में गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग केस पर महिला आयोग सख्त, जांच कमेटी गठित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close