MP Weather Update: अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश का मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) बदल रहा है. अब दिन में धूप तो रात को गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. इस बदले मौसम के मिजाज के बीच बीती रात पचमढ़ी (Pachmarhi) में सबसे ठंडी रात (Cold night) रही. यहां का पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) नेअनुमान जताया है कि बुधवार से रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, पारा 14 डिग्री तक गिरा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है. वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊपर भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है जिसके चलते प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल सर्दी का असर तेज नहीं हो रहा है. फिलहाल जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी अपना असर दिखा रही है. यहां रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे है. वहीं प्रदेश के पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, मलांजखंड और मंडला में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात प्रदेश के पचमढ़ी रात की सबसे सर्द रही है. पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उमरिया में 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
भोपाल में दिन में धूप, रात को सर्दी
प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी अब मौसम में तोड़ा बदलाव आया है. यहां दिन के समय में धूप अपना असर दिखा रही है, जबकि रात को हल्की सर्द है. मंगलवार, 24 अक्टूबर को यहां अधिकतम पारा 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम ठंड बढ़ने के आसार हैं.
बीते 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34.1 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14.1 डिग्री सेल्सियस मलंझखंड में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगवार को उज्जैन में तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर 32.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 32.0 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 30.2 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 30.0 डिग्री सेल्सियस और नर्मदापुरम में तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: Ratlam: रेलवे फाटक के पास खड़ी जीप को तेज रफ्तार ट्रॉले ने मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल