Accident in Ratlam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में थांदला रोड स्थित गेट नम्बर lc- 61 समपार फाटक पर देर रात बड़ा हादसा हो गया. बंद फाटक के पास खड़ी जीप को तेज गति से आ रही ट्रॉले ने टक्कर मार दी. इस घटना में जीप में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रॉली चालक घटना के बाद फरार हो गया है. बता दें कि ये घटना मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे हुई है.
डीआरएम, रतलाम
हादसे में 5 लोग घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
दरअसल, देर रात रेलवे फाटक बंद था और वाहन पर सवार लोग फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही ट्रॉले ने फाटक के पास खड़ी जीप को पीछे से टक्कर मार दी और रेलवे फाटक को तोड़ते हुए जीप को ट्रैक के ऊपर ले गया. हालांकि जीप ट्रैक के पास फंस गई और ट्रॉली फाटक के दूसरी ओर जाकर रुक गई.
इस हादसे में जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां उपचार चल रहा है. वहीं ट्रॉले चालक घटना के बाद फरार हो गया है. इस घटना के दौरान एक बाइक सवार भी घायल हो गया है. इधर, ट्रैक के बीच फंसी जीप को वहां पर मौजूद लोगों की मदद से वहां से हटाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी सहित मैकेनिकल टीम, डॉक्टर, ARD - 140 टन ब्रेक डाउन क्रेन सहित आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़े: Dussehra 2023: छिंदवाड़ा में दिखी दशहरे की धूम, चुनावी समय में नेताओं ने भी मौके को खूब भुनाया
मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन के आवागमन पर रोक
इधर, ट्रॉले को वहां से निकालने के लिए पहले उसके पिछले हिस्से को गैस कटर की मदद से काटा गया और उसके बाद उसमें भरी हुई रेत को गिराकर खाली किया गया. फिलहाल मुंबई की ओर जाने वाले ट्रैक पर आवागमन को रोक दिया गया है, जबकि दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को धीरे निकाला जा रहा है. ट्रॉले को ट्रैक से हटाने के लिए अन्य क्रेन को बुलाया गया है, ताकि ट्रॉले को ट्रैक से जल्द-जल्द हटाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया जा सके.
बड़ा हादसा होने से टला
रेलवे प्रशासन के अनुसार, ये घटना मंगलवार देर रात करीब 11:45 बजे हुआ है, जबकी 11:32 बजे 12951 नवी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Ndls Tejas Raj) उसी फाटक को क्रॉस कर निकली थी. अगर ये घटना कुछ मिनट पहले होती तो वहां पर बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.