
Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार ठंड ने दस्तक दे दी है. पारे में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. कई जिलों में तो तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. इस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी है. कोहरा छाए रहने के कारण कई जिलों की दृश्यता में भी कमी आ गई है. शनिवार को ग्वालियर में तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
भोपाल में 15.1, इंदौर में 15.6 और जबलपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान को देखा जाए तो भोपाल में 31.1, इंदौर में 29.5, मलाजखंड में 27.5, जबलपुर में 30.1, नरसिंहपुर में 29.4, शिवपुरी में 27.2, डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट
मध्य प्रदेश में न्यूनतम ही नहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. तीन जिलों को छोड़ देखा जाए तो उसके अलावा बाकी सभी जिलों का अधिकतम तापमान भी गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है.
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. रविवार से दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM टीएस सिंह देव का ऐलान, राजनीति में रहेंगे सक्रिय लेकिन अब नहीं लड़ेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें- मतदाताओं की खामोशी के बीच कांग्रेस-BJP और निर्दलीय प्रत्याशी का अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा