विज्ञापन

बेमौसम बारिश से महुआ की फसल हुई चौपट, किसानों की आजीविका पर छाया संकट

Katni : एक अन्य महिला ने कहा कि हम बारिश में महुआ बीन रहे हैं लेकिन ज्यादातर महुआ गिरकर खराब हो चुका है. अब थोड़ा बहुत जो महुआ बचा है... वह बेच पाना भी मुश्किल हो सकता है. पहले हम 2-4 हजार रुपये का महुआ बेच लेती थीं लेकिन इस बार कमाई मुश्किल हो गई है. 

बेमौसम बारिश से महुआ की फसल हुई चौपट, किसानों की आजीविका पर छाया संकट
बेमौसम बारिश से महुआ की फसल हुई चौपट, किसानों की आजीविका पर छाया संकट

MP Weather : इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से जंगलों में महुआ की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. महुआ के पेड़ से फूल समय से पहले ही गिर गए हैं जिसके चलते महुआ एकत्र करने वाले गांव के लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है. महुआ का सही समय पर न गिरने से अब इनकी आय को बहुत कम हो गई है. पिछले साल जहां एक ग्रामीण महुआ बेचकर 5,000 से 6,000 रुपये तक कमा लेता था.... वहीं इस साल महुआ की मात्रा इतनी कम है कि उन्हें सिर्फ 1,000 से 2,000 रुपये ही मिलने की उम्मीद है. इस कारण से गांव के लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

NDTV के संवाददाता राम बिहारी गुप्ता ने भदौरा गांव के जंगल में महुआ बीनने वाली महिलाओं से बात की. ग्रामीण महिला सावित्री ने बताया कि हम लोग पिछले साल तक 5,000 रुपये तक का महुआ बेच लेती थीं, लेकिन इस बार बेमौसम बारिश से महुआ खराब हो गया है. अब हमें उम्मीद नहीं है कि कुछ अच्छा मिलेगा.

बारिश में महुआ हो रहे खराब

एक अन्य महिला ने कहा कि हम बारिश में महुआ बीन रहे हैं लेकिन ज्यादातर महुआ गिरकर खराब हो चुका है. अब थोड़ा बहुत जो महुआ बचा है... वह बेच पाना भी मुश्किल हो सकता है. पहले हम 2-4 हजार रुपये का महुआ बेच लेती थीं लेकिन इस बार कमाई मुश्किल हो गई है. 

• बदलते मौसम के मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से गेहूं का दाना पड़ सकता है काला

• MP के कई हिस्सों में बारिश, फसलों को बचाने किसानों की बढ़ी चिंता, जानें कैसा रहेगा मौसम ?

महुआ की फसल पर बेमौसम बारिश का प्रभाव कई ग्रामीण परिवारों की आजीविका के लिए संकट बन चुका है. बारिश और ओलावृष्टि से हुए इस नुकसान के बाद किसानों को अब मदद की दरकार है. सभी किसान कह रहे हैं की पल भर में उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. अगर जल्द सहायता नहीं मिली तो उनके लिए जीवन चलाना मुश्किल हो जाएगा.

• बारिश और ओले ने मचाई तबाही, बदलते मौसम से किसानों का हुआ बुरा हाल

• ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने जिले के मौसम का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close