विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

मैहर में बारिश से नुकसान ! यहां पड़े ओले, चना, प्याज, गेहूं की फसलें प्रभावित

Rain In MP : एमपी में बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा. मैहर में खेतों में खड़ी फसल पर ओले की मार पड़ी है, जिसकी वजह से चना, प्याज और गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं. 

मैहर में बारिश से नुकसान ! यहां पड़े ओले, चना, प्याज, गेहूं की फसलें प्रभावित

Weather News :  मध्य प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, पिछले तीन दिनों से मैहर जिले में बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार को जिले के कुछ इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ीं, तो वहीं रामनगर और अमरपाटन ब्लॉक के कुछ हिस्सों में जोरदार बरसात हुई. इसके अलावा कई जगहों पर ओले भी गिरे. बताया जाता है कि रामनगर कस्बे से लगे कुछ गांव में ओले का साइज काफी बड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे फसलें बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं.

इन दिनों चना, राई, मसूर, गेहूं जैसी मुख्य फसलें पक चुकी हैं. इसके अलावा सब्जी की फसलों में भी खासा असर होने की आशंका है. प्याज, टमाटर और अन्य सीजन सब्जियों के फूल भी आ चुके हैं. जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है.

आधिकारिक रुप से कोई पुष्टि नहीं हो सकी

जानकारी के अनुसार रामगनर ब्लॉक के नौगवां नंबर-4, डागा, पैपखरा, देवराजनगर, कर्रा, मोहरवा, गौहानी, गोविंदपुर, जिगना, झिन्ना, मर्यादपुर, जरौंहा, मनकीसर , झिन्ना और सरिया सहित अन्य गांव की फसलें ओलावृष्टि के चलते प्रभावित हुई हैं. यहां आंवले की साइज की बर्फ गिरी है. जिससे गेहूं की फसल टूटने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले की आधिकारिक रुप से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.

'चना और बेर की साइज का ओला गिरा'

झिन्ना सर्किल के तहसीलदार रोशन लाल रावत ने कहा कि झिन्ना और सरिया इलाके में चना और बेर की साइज का ओला गिरा है. जिससे फसल को अधिक नुकसान नहीं होगा. हालांकि, उसके कलर में अंतर जरूर आ सकता है. बादल और बरसात के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. अधिकतर क्षेत्रों में चना और दलहन की फसलें पककर तैयार खड़ी हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देर रात और सुबह हुई हल्की बारिश से अभी फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

जल्द होगा मैदानी सर्वे

कृषि विभाग के एसएडीओ विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि शाम करीब पांच बजे क्षेत्र के कुछ गांव में बरसात के साथ ओले गिरे हैं. अभी फसलों के अधिक नुकसान की सूचना नहीं मिली. मैदानी अमले को बोला गया है कि वह शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Minor Delivered Baby: 9 माह पहले हुआ था रेप, हॉस्टल में रह रही 8वीं क्लास की छात्रा ने अब बच्चे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें- मंत्री के बंगले में बहार, और ICU के मरीज हैं बेहाल, राजधानी भोपाल के रसूखदार अस्पताल का आंखों देखा हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close