Weather Forecast News: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है, जिससे कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave in Madhya Pradesh) का असर जारी है. राज्य के बड़े शहरों में लगातार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. एमपी के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों भी ठंड बढ़ गई है.
ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे विजिबिलिटी घट गई है. मौसम विभाग ने स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
कई शहरों में 5 डिग्री से कम तापमान
राज्य में ठंड का कारण उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर बताया जा रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. कई शहरों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है. राज्य में शहडोल, पचमढ़ी और मंडला जिले सबसे ठंडे इलाकों में हैं.
वहीं, ग्वालियर-चंबल में भी कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. उज्जैन और इंदौर संभाग में भी कोल्ड-डे की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में ठंड और बढ़ने के आसार हैं, जिसके लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से कहा है कि अगर वह खुले में हैं तो अलाव जला लें और गर्म कपड़े पहनें.
कहां कितना रहा सबसे कम तापमान
मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में तापमान सबसे कम इंदौर में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा भोपाल में 6.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, राजगढ़-पचमढ़ी में 5.4, मंदसौर में 6, शाजापुर में 6.4,
रीवा में 7, रायसेन-नौगांव में 7.6 और मलाजखंड में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- काम आई गर्लफ्रेंड और बदमाश की स्मार्ट वॉच! होटल मैनेजर ने खुद को किडनैपर्स से ऐसे छुड़ाया