
MP News: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच 'ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस' नामक एक ट्रांसपोर्टर संगठन ने शुक्रवार को पेशकश की कि अगर सरकार चाहे, तो यह संगठन मध्यप्रदेश में पंजीकृत करीब 7.50 लाख ट्रक भारतीय सेना को नि:शुल्क सौंपने को तैयार है.
'ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस' की राज्य इकाई के प्रमुख सी एल मुकाती ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संगठन के इस प्रस्ताव के बारे में औपचारिक पत्र भी लिखा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर ने हमें गर्व से भर दिया'
मुकाती ने कहा,‘‘भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने हमें गर्व से भर दिया है. इस नाजुक घड़ी में देश की सेवा के लिए हम राज्य में पंजीकृत छोटे-बड़े 7.50 लाख ट्रक सेना को नि:शुल्क सौंपने को तैयार हैं. सेना के शौर्य के कारण ही हम सुरक्षित हैं.''
उन्होंने बताया कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मध्यप्रदेश के ‘ट्रांसपोर्टर' ने करीब 1,000 ट्रक महू स्थित सैन्य छावनी को सौंप दिए थे.
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे