विज्ञापन

MP SIR: वोटर लिस्ट से कटेंगे 41 लाख से ज्यादा नाम! आज जारी होगी मतदाता सूची, लिस्ट में नहीं तो क्या होगा? 

मध्य प्रदेश में SIR के बाद भारत निर्वाचन आयोग आज ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा. जिसमें 41.8 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हट सकते हैं. इनमें मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और एक से अधिक जगह पंजीकृत मतदाता शामिल हैं.

MP SIR: वोटर लिस्ट से कटेंगे 41 लाख से ज्यादा नाम! आज जारी होगी मतदाता सूची, लिस्ट में नहीं तो क्या होगा? 

Madhya Pradesh Voter List: मध्य प्रदेश में एक महीने से अधिक समय तक चले घर-घर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज मंगलवार को राज्य की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वोटर लिस्ट से करीब 41.8 लाख मतदाताओं के नाम कटेंगे, यानी कुल मतदाताओं में से करीब 7.2 प्रतिशत नाम सूची से हटाए जा सकते हैं. चिन्हित नामों में 8.4 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं. 8.4 लाख अनुपस्थित मिले और 2.5 लाख नाम एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत थे. वहीं, 22.5 लाख मतदाता अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं. 

'पेट्रोल खत्म, सर ₹50 की हेल्प कर दीजिए...', पुलिसकर्मी ने जो किया-कहा उसने जीत लिया दिल, सीक्रेट Video Viral

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21.25 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 4.3 लाख नाम सूची से हटने की संभावना है. इसी तरह  इंदौर में 28.67 लाख मतदाताओं में से 4.4 लाख नाम, ग्वालियर में 16.49 लाख में से 2.5 लाख और जबलपुर में 19.25 लाख मतदाताओं में से 2.4 लाख नाम हट सकते हैं. हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं. वास्तविक संख्या का पता ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद ही चलेगा.

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खास रहेगा 2026, सरकार ने घोषित किया ‘महतारी गौरव वर्ष', क्या होगा? 

MP SIR: फरवरी में अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर प्रारंभिक मतदाता सूची जारी करेगा. सूची जारी होने के बाद जिनके नाम नहीं जुड़े उन्हें  नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस के अनुसार दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले मतदाताओं का नाम अंतिम वोटर लिस्ट में होगा शामिल. वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ दावे आपत्ति की प्रक्रिया होगी शुरू. इसके बाद फरवरी में अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा.

बचपन में बीमारी से पिता को खोया, फिर ठाना डॉक्टर ही बनना है... हैदराबाद की वर्षा की MD एनेस्थीसिया परीक्षा में चौथी रैंक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close