Sidhi Tower Collapse : एमपी के सीधी जिले में टावर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, सात मजदूर इस दौरान घायल हो गए. घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती करवाया गया. घटना रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.बता दें, सीधी में हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से 2 भाइयों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. हादसा गुरुवार दोपहर 12.30 बजे हुआ, जब 9 मजदूर टावर के ऊपर काम कर रहे थे. 7 गंभीर घायलों को रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दोनों मृतक सगे भाई हैं
हादसा जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में हुआ. सीधी जिले में सतना से जेपी नगरी पावर प्लांट तक बिजली लाइन डाली जा रही थी. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सगे भाइयों के साथ तीन अन्य घायल पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. बाकी मजदूरों की जानकारी पुलिस जुटा रही है.
हादसे में इनकी गई जान: 1. एसके मुबारत. 2. अजमेर शेख
ये हुए घायल : एसके साहब,सिंटू मोबीन,एमारल शेख, एसके दिलदार,एसके दिलबर,एसके माफन, एसके हमीदुल
पुलिस: मामले की जांच की जा रही
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "हादसे की एक खबर मिली थी, जिसमें 2 मजदूरों की मौत की सूचना है और बाकी घायल हैं. इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ है."
ये भी पढ़ें- Sidhi में टावर गिरने से बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, सात घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
ये भी पढ़ें- मोहन सरकार का बड़ा फैसला, पार्वती-कालीसिंध-चम्बल परियोजना के 16 प्रोजेक्ट की मंजूरी; क्षिप्रा नदी पर बनेंगे 28 घाट