
Robbery with Friend : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दो दिन पहले तीन दोस्तों ने साथ में ट्रैकिंग की थी. जाते हुए साल को इंजॉय किया था. फिर दोस्ती में दोस्त को दगा भी दे दिया. पहले तो पुलिस ने भी इस मामले को नहीं समझ पाई. लेकिन कहते हैं कि अपराध करने वालों से पुलिस दो कदम आगे रहती है और आगे की सोचती है.हुआ भी कुछ ऐसा. बता दें, पुलिस ने लूट के इस मामले का खुलासा कर दिया है. ये घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी पर ट्रैकिंग के बीच की थी. यहां तीन दोस्तों के साथ बीती सुबह 5:30 बजे लूट हुई थी. पीड़ित के साथ हुई लूट की वारदात में दो दोस्त वारदात के मास्टरमाइंड निकले हैं, जिन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
मारपीट कर लूटपाट की गई
पुलिस के अनुसार, फरियादी कार्तिक, सेंकल सेन और अनीश द्वारा थाना शिवगढ़ पर रिपोर्ट कर बताया कि वह 26 दिसंबर को तीनों दोस्त गिरवर माताजी मंदिर स्कूटी से घुमने आए थे. इस दौरान सुबह करीब 5.30 बजे गिरवर माताजी के पहाड़ के नीचे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर लूटपाट की गई. सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी, चांदी की चैन, चांदी की अंगूठी, चांदी का लॉकेट व मोबाइल छीनकर ले गए. थाना सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा घटना कि तस्दीक की गई और प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया.
टीम गठीत की गई थी
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठीत की गई थी. टीम द्वारा फरियादी तीनों दोस्तों से घटना के बारे में पृथक-पृथक पूछताछ की गई. पूछताछ में फरियादियों के बयान संदेहास्पद होने से शंका होने से सभी से विस्तृत पूछताछ की गई. इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारी एकत्र की गई.
ये भी पढ़ें- चिड़ियामार बंदूक से डराकर करता था ये गंदा काम, ओरछा पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझाई गुत्थी
फरियादी सेंकल निकला मास्टरमाइंड
जांच में यह तथ्य सामने आए उक्त घटना में फरियादी सेंकल सेन ही घटना का मास्टरमाइंड है, जिसने अपने दोस्त अनीश के माध्यम से तीन अन्य दोस्त यश पंडित, प्रांजल कौशल, कुणाल व एक नाबालिग को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया. सेंकल सेन द्वारा ही अपने साथियों कि मदद से दोस्त व स्वयं के साथ लूट की घटना करवाई गई. संदेह न हो उसके लिये मारपीट भी कि गई. पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया.आरोपियों के पास से जब्त किए गए समान की कीमत लगभग 3 लाख 57 हजार 300 रुपये हैं.
ये भी पढ़ें- कौन है नक्सली कमांडर कृष्णा हांसदा? NIA सर्च के बाद फिर चर्चा में आया ये नाम