विज्ञापन
Story ProgressBack

यात्री ध्यान दें! रतलाम रेल मंडल में चल रहा है काम, 14 ट्रेन 19 दिसंबर तक रहेंगी प्रभावित, देखिए पूरी लिस्ट

MP News: 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्‍सी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.  वहीं 15 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर होकर चलेगी.

Read Time: 4 min
यात्री ध्यान दें! रतलाम रेल मंडल में चल रहा है काम, 14 ट्रेन 19 दिसंबर तक रहेंगी प्रभावित, देखिए पूरी लिस्ट

MP Railway News: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड में निर्माण काम होने के कारण भोपाल (Bhopal) मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी, इनमें से 4 ट्रेनों को तो रद्द (Train Cancelled) कर दिया गया है. जबकि 10 ट्रेन के रूट (Route Change) को बदल दिया गया है. इसके लिए रेल मंडल ने सूचना भी जारी कर दी है. 

इन ट्रेनों को किया निरस्त 

1. 14 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी.

2. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और  इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी.

3. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्‍सी से इंदौर के बीच निरस्‍त रहेगी.

4. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्‍सी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 

ये भी पढ़ें MP Crime: जबलपुर के नाले में मिला लापता युवक का कंकाल, हाथ और सिर गायब...इलाके में दहशत 

इन गाड़ियों का रूट बदला

 1. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन होकर चलेगी.

2. 14 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा- डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन –फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर होकर चलेगी.

3. 14 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन –फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर किया गया है.

4. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19343 इंदौर-सिवनी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें MP News: नाबालिग बच्ची ने दो युवकों पर लगाए सनसनीखेज आरोप...पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इनका भी बदला रूट

1. 18 दिसम्‍बर, 2023 से 27 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19313 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन चलेगी.

2. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19314 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर होकर चलेगी. 

3. 16 दिसम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्‍मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन होकर चलेगी.

4. 18 दिसम्‍बर, 2023 एवं  25 दिसम्‍बर, 2023 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19322 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर होकर चलेगी.

5. 15 दिसम्‍बर, 2023 से 29 दिसम्‍बर, 2023 तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्‍मीबाईनगर होकर चलेगी.

6. 19 दिसम्‍बर, 2023 एवं 26 दिसम्‍बर, 2023 को मण्डपम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20974 मण्डपम- फिरोजपुर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्‍जैन–फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम है.

ये भी पढ़ें मोहन' सरकार में पहली बार चला बुलडोजर, BJP कार्यकर्ता पर तलवार से हमला करने वालों पर हुई कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close