विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

MP Politics: विजय शाह के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा टला,कांग्रेसियों में मची भगदड़; पत्रकार झुलसे

Burning of effigy of Vijay Shah In Niwari : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में मंत्री विजय शाह का कांग्रेस पुतला दहन कर रही थी. लेकिन इस दौरान हड़कंप मच गया. पुतला दहन के बीच आग की चपेट में कुछ पत्रकार आ गए. वहीं, कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई. 

MP Politics: विजय शाह के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा टला,कांग्रेसियों में मची भगदड़; पत्रकार झुलसे
अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा टला.

MP Politics : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह अपने विवादित बयान को लेकर देशभर में चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, कांग्रेस उनकी जोरदार तरीके से घेराबंदी कर रही है. शुक्रवार को निवाड़ी जिले में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब कांग्रेस शाह का पुतला दहन कर रही थी. कुछ पत्रकार आग में झुलस गए. वहीं, कांग्रेसियों को भागकर अपने आपको सुरक्षित करना पड़ा. 

दरअसल, निवाड़ी के अंबेडकर चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विजय शाह का पुतला दहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मुसीबत बन गया. पुतला जलाने के लिये लाई गई पेट्रोल की बोतल ने अफरा तफरी मच दी.नारेबाजी के बीच विजय शाह के पुतले को जलाने की तैयारी हुई इतने में उत्साही एक कांग्रेस नेता ने पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और पुतले पर जैसे ही डाली वैसे ही प्रदर्शन में मौजूद एक अन्य युवक ने तुरंत आग लगा दी. इसके बाद पुतला भपका और सभी कांग्रेसी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और सड़कों पर आग फैल गई, जिसमें दो पत्रकार भी झुलस गए. बता दें, प्रवक्ता, रोशनी यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया था.

कांग्रेसी अंबेडकर चौराहे पर कर रहे थे पुतला दहन

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में निवाड़ी के अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेसियों ने पुतला दहन का आयोजन किया था. इस दौरान विजय शाह का पुतला दहन करने की भी योजना थी, लेकिन प्रदर्शन तो दूर पुतला दहन का कार्यक्रम जिंदगी मौत का खेल बन गया. कई लोग हादसे का शिकार होते होते बचे. यहां प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेता हबीब खान जैसे ही पेट्रोल डाल रहे थे, किसी ने अचानक आग लगा दी. पूरी बोतल पेट्रोल से भरी थी और लपटें एक झटके में फैल गईं.

मामला भयावह हो सकता था

आग का गोला बना पुतला, और मौके पर भगदड़ मच गई. आग की लपटें हवा में उड़ते पेट्रोल के साथ लोगों तक जा पहुंचीं. मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार दीपक नीखरा और रूपेंद्र राय भी झुलस गए. प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे एक जलते युवक को बचाया. एक युवा ने अपनी टीशर्ट उतारकर उसे आग से बचाया, नहीं तो मामला और भयावह हो सकता था.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक के साले को भेजा खराब और कम माल, भिंड में करोड़ों की अनाज ठगी का मामला आया सामने

घायल पत्रकारों का इलाज जारी

हैरानी की बात ये रही कि प्रदर्शन में छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो कि कानूनन गलत है और ऐसे आयोजनों में गंभीर हादसों का जोखिम और बढ़ जाता है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आयोजनकर्ताओं की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने यह साफ कर दिया कि विरोध की आड़ में सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है. फिलहाल घायल पत्रकारों का इलाज चल रहा है और प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-  MP के इंदौर में ‘देश विरोधी नारेबाजी'! प्रवासी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close